कराची में हिंदुओं का सामूहिक विवाह

पाकिस्तान के कराची में पिछले दिनों हिंदुओं का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. पाकिस्तान हिंदू काउंसिल की ओर से आयोजित इस समारोह में 65 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे.

पाकिस्तान, हिंदू, कराची में सामूहिक विवाह,
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान हिंदू काउंसिल की ओर से हाल ही में कराची में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में एक-दूसरे का हाथ थामे वर-वधू. इस समारोह में 65 जोड़ों की शादी करवाई गई.
पाकिस्तान, हिंदू, कराची में सामूहिक विवाह,
इमेज कैप्शन, सामूहिक विवाह समारोह में शादी के लिए विशेषतौर पर तैयार पगड़ी पहन उत्सुकता पूवर्क अपनी बारी का इंतजार करता एक वर.
पाकिस्तान, हिंदू, कराची में सामूहिक विवाह,
इमेज कैप्शन, एक नई जिंदगी की शुरुआत से पहले समारोह में एक साथ बैठे वर-वधू.
पाकिस्तान, हिंदू, कराची में सामूहिक विवाह,
इमेज कैप्शन, समारोह में एक दूल्हा अपनी होने वाली पत्नी के साथ.
पाकिस्तान, हिंदू, कराची में सामूहिक विवाह,
इमेज कैप्शन, पारंपरिक परिधान में वर-वधू. पाकिस्तान के इस इलाके में शादी के मौके पर वर-वधू खासतौर पर ये परिधान पहनते हैं.
पाकिस्तान, हिंदू, कराची में सामूहिक विवाह,
इमेज कैप्शन, पारंपरिक विवाह समारोह में वर और वधू को दोनों पक्षों के परिजन विभिन्न रीति-रिवाजों को पूरा करवाते हुए.
पाकिस्तान, हिंदू, कराची में सामूहिक विवाह,
इमेज कैप्शन, शादी हर किसी के मन में गुदगुदी पैदा करती है. दुल्हन बनी युवती अपनी इस खुशी को छिपा नहीं सकी.
पाकिस्तान, हिंदू, कराची में सामूहिक विवाह,
इमेज कैप्शन, शादी के दिन दुल्हन के जोड़े में सजी युवतियां मेकअप से कोई समझौता नहीं करती. जिंदगी के इस खास दिन पर खूबसूरत दिखने के लिए वे हमेशा मेकअप पर ध्यान लगाए रहती हैं.
पाकिस्तान, हिंदू, कराची में सामूहिक विवाह,
इमेज कैप्शन, शादी का दिन केवल वधू के लिए ही नहीं वर के लिए भी खास होता है. ये जनाब इस खुशी को दुनिया से छिपा नहीं सके.
पाकिस्तान, हिंदू, कराची में सामूहिक विवाह,
इमेज कैप्शन, शादी के खास दिन पर युवतियां अपने श्रृंगार में कोई कमी न रह जाए इसका खासा ध्यान रखती हैं.
पाकिस्तान, हिंदू, कराची में सामूहिक विवाह,
इमेज कैप्शन, समारोह में शादी के बाद जोड़े अपने-अपने गांवो में आगे की रीति-रिवाज़ों को पूरा करने के लिए निकल पड़े.