रफ़्तार के दीवाने की ली रफ़्तार ने जान

फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस जैसी मशहूर हॉलीवुड फ़िल्मों के अभिनेता पॉल वॉकर का एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. अमरीकी शहर लॉस एंजिल्स में एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हुई.

पॉल वॉकर
इमेज कैप्शन, फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस जैसी मशहूर हॉलीवुड फ़िल्मों के अभिनेता पॉल वॉकर की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. लॉस एंजिल्स में एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हुई.
पॉल वॉकर
इमेज कैप्शन, चालीस वर्ष के पॉल वॉकर (बाएं) ने अपने फ़िल्म करियर की शुरुआत में सहायक भूमिकाएं निभाई थीं. यह तस्वीर साल 2000 की फ़िल्म दि स्कल्स की है.
पॉल वॉकर
इमेज कैप्शन, साल 2001 में रिलीज़ हुई फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस बहुत सफ़ल रही. इसमें वॉकर ने अंडरकवर पुलिस अधिकारी ब्रायन ओ'कॉनर की भूमिका निभाई थी. पॉल और विन डीज़ल को 2002 के एमटीवी अवॉर्ड्स में बेस्ट ऑन स्क्रीन जोड़ी का पुरस्कार मिला.
पॉल वॉकर
इमेज कैप्शन, फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस की सफ़लता के बाद पॉल वॉकर को जेसिका अल्बा के साथ इन्टू द ब्लू में लिया गया.
पॉल वॉकर
इमेज कैप्शन, वॉकर की अन्य मुख्य फ़िल्मों में 2006 की एट बिलो भी शामिल है. इसमें वॉकर ने कुत्तों के एक प्रशिक्षक की भूमिका निभाई है जिसे अंटार्कटिक के तूफ़ान में अपने फंसे हुए कुत्तों को निकालकर लाना होता है.
पॉल वॉकर
इमेज कैप्शन, इस दौरान फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस की कड़ियां बनती रहीं और वॉकर अपने किरदार के साथ प्रशंसकों की संख्या बढ़ाते रहे. करीब 2.4 बिलियन डॉलर (1.49 खरब रुपये से अधिक) यह फ़िल्म हॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाली फ़िल्म सीरीज़ बन गई है.
पॉल वॉकर
इमेज कैप्शन, इसी साल रिलीज़ हुई फ़िल्म की छठी कड़ी अब तक सबसे सफल रही. सातवीं कड़ी की शूटिंग शुरू हो चुकी थी.