ये मुलाकात 53 साल पुरानी है...

वे पिछली बार हनीमून मनाने भारत आए थे लेकिन इस बार जापान के सम्राट अकिहितो और उनकी पत्नी मिशिको के एजेंडे में बहुत कुछ है. तस्वीरों में देखिए.

जापान के सम्राट अकिहितो और उनकी पत्नी मिशिको इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं. यह जोड़ी 53 साल पहले भी भारत आई थी.
इमेज कैप्शन, जापान के सम्राट अकिहितो और उनकी पत्नी मिशिको इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं. यह जोड़ी 53 साल पहले भी भारत आई थी.
30 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर भारत के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने जापान के सम्राट और उनकी पत्नी का स्वागत किया.
इमेज कैप्शन, 30 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर भारत के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने जापान के सम्राट और उनकी पत्नी का स्वागत किया.
जापान की रानी मिशिको और राजा अकिहितो न्यू दिल्ली स्थित लोदी गार्डन की सैर का आनंद ले रहे हैं. रानी मिशिको तो वहां उपस्थित लोगों से बातें करने से खुद को रोक नहीं पा रहीं.
इमेज कैप्शन, जापान की रानी मिशिको और राजा अकिहितो न्यू दिल्ली स्थित लोदी गार्डन की सैर का आनंद ले रहे हैं. रानी मिशिको तो वहां उपस्थित लोगों से बातें करने से खुद को रोक नहीं पा रहीं.
यह तस्वीर 30 नवंबर,1960 की है जब अकिहितो और मिशिको जापान के युवराज और युवरानी की हैसियत से भारत आए थे. इस तस्वीर में वे महात्मा गांधी की समाधि पर फूल अर्पित कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर 30 नवंबर,1960 की है जब अकिहितो और मिशिको जापान के युवराज और युवरानी की हैसियत से भारत आए थे. इस तस्वीर में वे महात्मा गांधी की समाधि पर फूल अर्पित कर रहे हैं.
53 साल पहले जापान के राजकुमार और राजकुमारी अपना हनीमून मनाने यहां आए थे. तस्वीर में इस जोड़ी के साथ भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, और उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन नजर आ रहे हैं.
इमेज कैप्शन, 53 साल पहले जापान के राजकुमार और राजकुमारी अपना हनीमून मनाने यहां आए थे. तस्वीर में इस जोड़ी के साथ भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, और उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन नजर आ रहे हैं.
पालम हवाईअड्डे पर लोगों ने इनका जोर-शोर से स्वागत किया. इनमें भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी शामिल हैं.
इमेज कैप्शन, पालम हवाईअड्डे पर लोगों ने इनका जोर-शोर से स्वागत किया. इनमें भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी शामिल हैं.
ये अनोखा संयोग है कि जापान नरेश अकिहितो पिछली बार भी 30 नवंबर को ही भारत आए थे.
इमेज कैप्शन, ये अनोखा संयोग है कि जापान नरेश अकिहितो पिछली बार भी 30 नवंबर को ही भारत आए थे.
53 साल पुरानी इस तस्वीर में जापान के युवराज अपने पिता सम्राट हिरोहितो और महारानी नगाको के साथ साथ भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और उनकी बेटी इंदिरा गांधी के साथ दिखाई दे रहे हैं. यह तस्वीर अक्टूबर 1957 में जापान के इंपीरियल पैलेस में आयोजित लंच के दौरान की है.
इमेज कैप्शन, 53 साल पुरानी इस तस्वीर में जापान के युवराज अपने पिता सम्राट हिरोहितो और महारानी नगाको के साथ साथ भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और उनकी बेटी इंदिरा गांधी के साथ दिखाई दे रहे हैं. यह तस्वीर अक्टूबर 1957 में जापान के इंपीरियल पैलेस में आयोजित लंच के दौरान की है.
जापानी नरेश की इस भारत यात्रा को जापान-भारत के राजनयिक रिश्ते और वैश्विक सहयोग पर अहम असर के रूप में देखा जा रहा है.
इमेज कैप्शन, जापानी नरेश की इस भारत यात्रा को जापान-भारत के राजनयिक रिश्ते और वैश्विक सहयोग पर अहम असर के रूप में देखा जा रहा है.