ये नज़रे कहाँ जमी हैं!

देखिए तस्वीरों में जानवरों के कुछ खास अंदाज़.

चिड़ियाघर, नन्हे जानवर
इमेज कैप्शन, रूस के चिड़ियाघर में एक शेरनी अपनो दो शावकों के साथ. ये शावक यूं तो अक्टूबर में पैदा हुए थे लेकिन इनकी तस्वीरें उतारने की इजाज़त इसी हफ़्ते दी गई है.
चिड़ियाघर, नन्हे जानवर
इमेज कैप्शन, ज़ाहिर सी बात है कि इस सिंह परिवार को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया है.
चिड़ियाघर, नन्हे जानवर
इमेज कैप्शन, वियेना के चिड़ियाघर में एक नन्हें पांडा का बच्चा घास पर. इन जनाब का जन्म सितंबर में हुआ था लेकिन इन्हें दुनिया के सामने दो रोज़ पहले ही पेश किया गया है.
चिड़ियाघर, नन्हे जानवर
इमेज कैप्शन, जर्मनी के एक चिड़ियाघर लिपज़िग में बोनोबो बंदर का यह नन्हा सा बच्चा डाल पर लटकते हुए कैमरे को पहली बार देख विचारमग्न हो गया.
चिड़ियाघर, नन्हे जानवर
इमेज कैप्शन, लेकिन अगले ही पल नन्हे उस्ताद को समझ आ गया कि उनके मशहूर होने का वक्त आ गया और उनके चेहरे की भाव-भंगिमा बदल गई.
चिड़ियाघर, चीन
इमेज कैप्शन, चीन के एक चिड़ियाघर में दो जुड़वां पांडा भाई एक-दूसरे के साथ खेलते हुए.
चिड़ियाघर, चीन
इमेज कैप्शन, चीन के एक चिड़ियाघर में दो जुड़वां पांडा भाई एक-दूसरे के साथ खेलते हुए.
नीदरलैंड्स के एक चिड़ियाघर में नवजात गोरिल्ला नाईकियस अपनी माँ की बाँहों में.
इमेज कैप्शन, नीदरलैंड्स के एक चिड़ियाघर में नवजात गोरिल्ला नाईकियस अपनी माँ की बाँहों में.