हवा के सहारे धान

भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है खेती. किसान को भारत में अन्नदाता का दर्जा हासिल है. इसी खेती-किसानी की कुछ झलकियां इन तस्वीरों में.

ब्रह्मपुत्र नदी
इमेज कैप्शन, बच्चे और बकरी के साथ दो महिलाएं ब्रह्मपुत्र नदी पार करने के लिए नाव की सवारी को जा रही है. 2906 किलोमीटर लंबी ब्रह्मपुत्र नदी एशिया की सबसे बड़ी नदी है, जो भारत और बांग्लादेश में प्रवेश से पहले चीन के तिब्बत क्षेत्र से होकर गुज़रती है. यह नदी अंततः बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है.
भारत, कृषि प्रधान देश, अर्थव्यवस्था, त्रिपुरा, अगरतला
इमेज कैप्शन, त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक किसान धान हवा के सहारे धान साफ़ करते हुए. धान की फसल की कटाई के साथ उसकी मड़ाई और साफ़ करके कुटाई करने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है.
भारत, कृषि प्रधान देश, अर्थव्यवस्था,
इमेज कैप्शन, भारतीय महिलाएं धान की फसल काटने के दौरान विश्राम करती हुईं. भारत में आजकल धान की कटाई हो रही है. भारत की 70 फ़ीसदी आबादी आज भी गाँवों में रहती है. भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण स्थान है.
भारत, कृषि प्रधान देश, अर्थव्यवस्था,
इमेज कैप्शन, सिलीगुड़ी के गाँव में एक किसान धान की फसल को पीटकर धान अलग करते हुए. विश्व में भारत चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश है.
भारत, कृषि प्रधान देश, अर्थव्यवस्था,आदिवासी महिलाएं , आजीविका
इमेज कैप्शन, आदिवासी महिलाएं अपने सर पर बांस के लट्ठों का गट्ठर ले जा रही हैं. इस तस्वीर में ग्रामीण जीवन की मेहनतकश ज़िंदगी की झलक मिलती हैं. भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में महिलाएं आजीविका कमाने में अग्रणी भूमिका निभाती हैं.
आंध्र प्रदेश,
इमेज कैप्शन, विशाखापट्टनम ज़िले में मछलियां पकड़ने के लिए जाल फेंकता एक मछुआरा. आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंचने के पहले 'लहर' तूफ़ान काफ़ी कमजोर पड़ गया था. इसके बाद लोगों को ज़िंदगी ढर्रे पर लौट रही है.
कोलकाता, गोभी की खेती
इमेज कैप्शन, कोलकाता में गोभी के फूलों की खेती में तल्लीन महिलाएं. फूलगोभी सर्दियों के मौसम की एक प्रमुख सब्ज़ी है.
दक्षिण भारत, कोच्चि, केले की खेती
इमेज कैप्शन, दक्षिण भारत के शहर कोच्चि में केले की खेती का विहंगम दृश्य. थोक बाज़ार में ले जाने के पहले खेतों में काम करने वाले मज़दूर उनकी माप-तौल करने के बाद ढेला गाड़ी में डाल रहे हैं.