वाइल्ड लाइफ़ एक्शन की सबसे बेहतरीन तस्वीरें

बीबीसी वाइल्ड लाइफ़ तस्वीरों के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है. दुनिया भर की सबसे बेहतरीन वाइल्ड लाइफ़ एक्शन की तस्वीरों की एक झलक.

बाघ की तस्वीर, लिंडा केरले, बीबीसी वाइल्ड लाइफ़
इमेज कैप्शन, बीबीसी के वाइल्ड लाइफ़ कैमरा ट्रैप प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए गए हैं. पूर्वी रूस के लिंडा केरले द्वारा खिंची गए बाघ की यह तस्वीर एनिमल पोट्रेट वर्ग में विनर चुनी गई.
चिंपाज़ी, निकोलस टूब्बस, बीबीसी वाइल्ड लाइफ़
इमेज कैप्शन, कैमरा ट्रैप दरअसल एक ख़ास तरह की तकनीक होतीहै जिसमें रिमोट के जरिए दूर रखे गए कैमरे को संचालित किया जाता है. दो चिंपाजिंयो की ये तस्वीर अफ्रीकी महाद्वीप के देश सायरा लियोन में ली गई है.
बर्फ़ीला तेंदुआ, जुआन ली, बीबीसी वाइल्ड लाइफ़
इमेज कैप्शन, कैमरा ट्रैप के जरिए लुप्त हो रही प्रजातियों की जीवों या दुर्लभ जीवों को कैमरे में कैद करना आसान होता है. तिब्बत के पठार पर पाए जाने वाले बर्फीले तेंदुए की इस तस्वीर को एनिमल बिहेवियर में सर्वश्रेष्ठ आंका गया.
टर्की में चूहा, बीबीसी वाइल्ड लाइफ़
इमेज कैप्शन, इस तकनीक के जरिए कैमरे से छोटी जीवों की तस्वीरें भी आसानी से ली जा सकती हैं. टर्की के चूहे की इस तस्वीर को दुनिया भर की कुल 850 तस्वीरों में सबसे बेहतरीन तस्वीर माना गया.
बीबीसी वाइल्ड लाइफ़
इमेज कैप्शन, इस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए शोधकर्ता जानवरों की जीवनशैली पर चुपके चुपके नजर रखने की कोशिश करते हैं. इसकी मदद से ब्राज़ील की इस विशालकाय जीव अर्माडिलो और उसके बच्चे की तस्वीर है.
बीबीसी वाइल्ड लाइफ़
इमेज कैप्शन, कैमरा ट्रैप के जरिए उन पलों को भी कैमरा में कैद करना संभव होता है, जो किसी फ़ोटोग्राफ़र के लिए जोख़िम भरा हो सकता है. मसलन ये तस्वीर उत्तर भारत के सांभर वन की है जिसमें एक बाघ शिकार करने की कोशिश कर रहा है.
बीबीसी वाइल्ड लाइफ़
इमेज कैप्शन, ब्रिटिश वाइल्ड लाइफ़ कैटेगरी में इस उदबिलाव की तस्वीर को सबसे बेहतरीन तस्वीर आंका गया. सभी विजेताओं की तस्वीर बीबीसी वाइल्ड लाइफ़ मैग्ज़ीन के दिसंबर अंक में प्रकाशित होगी. ये तस्वीरें आप www.discoverwildlife.com पर भी देख सकते हैं.