इन लड़कियों के भी सपने हैं...

लड़कियों के भी सपने होते हैं, लड़कियां भी ख्वाहिशों के आसमान में उड़ान भरना चाहती हैं. देखिए आंखों में ख़्वाब भरे, कदम बढ़ा रही कुछ चुनिंदा लड़कियों की तस्वीरें.

जोएना लाइबेरिया में अपने घर में बैठी हुई हैं.
इमेज कैप्शन, दुनिया में ग़रीबी के खिलाफ लड़ाई में कई लड़कियां हिस्सा ले रही हैं. कई युवा महिलाओं ने इन लड़कियों की प्रतिभाओं को पहचानने के अभियान में हिस्सा लिया है. 16 साल की जोएना लाइबेरिया की रहने वाली हैं. वो कहती हैं, "मैं चाहती हूं कि माता-पिता लड़कियों की जल्द शादी न करें."
लाइबेरिया के अपने स्कूल में 10 साल की एग्नेस
इमेज कैप्शन, द गर्ल इफेक्ट अभियान का मकसद संयुक्त राष्ट्र के साल 2015 के बाद के विकास एजेंडा में लड़कियों को प्रमुखता दिलाना है. लाइबेरिया की 10 साल की एग्नेस कहती हैं, "मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं और चाहती हूं कि मेरे समुदाय में लड़कियां अच्छा जीवन जीएं"
तिरुणेश अपनी मां के साथ
इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र को दिए घोषणापत्र में 14 देशों की 500 से ज़्यादा लड़कियों के विचारों को 25 संगठनों की मदद से शामिल किया गया है. इथियोपिया की 13 साल की तिरुणेश कहती हैं, "मैं बच्चों की डॉक्टर बनना चाहती हूं और अनाथ बच्चों को स्कूल जाने में मदद करना चाहती हूं."
फिलिपींस की 10 साल की मैका
इमेज कैप्शन, इस घोषणापत्र में पांच लक्ष्य रखे गए हैं - शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा और नागरिकता. फिलिपींस की 10 साल की मैका कहती हैं, "मैं एयरलाइन में काम करना चाहती हूं ताकि मैं घर चलाने में अपनी मां की मदद कर सकूं."
12 साल की यहाया अपनी दोस्त के साथ नाइजीरिया में अपने गांव में
इमेज कैप्शन, इस घोषणापत्र पर दस्तखत करने वालों में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफ़ी अन्ना, अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की पत्नी बारबरा बुश, नोवो फाउंडेशन की जेनिफ़र बफ़ेट, वर्जिन ग्रुप के प्रमुख रिचर्ड ब्रैंसन, जॉर्डन की क्वीन रानिया और शिक्षा अधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफ़ज़ई हैं. नाइजीरिया की यहाया कहती हैं, "मैं चाहती हूं कि हमारे गांव की सड़क पक्की हो ताकि नालों से मच्छर हमारे घर तक न पहुंचें"
भारत की 14 साल की रुखसार
इमेज कैप्शन, अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग के स्थायी सचिव मार्क लोकॉक कहते हैं, "लड़कियों की किस्मत अगर बड़े पैमाने पर बदले तो समाज बदल जाएंगे." भारत की 14 साल की रुखसार कहती हैं, "मैं पुलिस अफ़सर बनना चाहती हूं ताकि महिलाओं पर अत्याचार ख़त्म कर सकूं. मैं लोगों की मदद करूंगी और माता-पिता का सिर ऊंचा करूंगी."
ब्राज़ील में अपने घर में गिटार बजाती 13 साल की डेबोरा
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील की 13 साल की डेबोरा कहती हैं, "मेरी इच्छा है कि हर तरह की हिंसा कम हो जाए और नशीली दवाएं खत्म हो जाएं"
लड़कियों के लिए घोषणापत्र
इमेज कैप्शन, नाइक फाउंडेशन ने नोवो फाउंडेशन, यूनाइटेड नेशंस फाउंडेशन और कोएलिशन फ़ॉर एडोलेसेंट गर्ल्स के साथ मिलकर ये घोषणापत्र तैयार किया है. सभी फ़ोटो www.girleffect.org के सौजन्य से.