एक दावत बंदरों की

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के पास बंदरों की दावत का आयोजन हुआ. इसे देखने सैकड़ों की तादाद में बच्चे, बूढ़े और जवान आए थे. आप भी देखिए क्या किया बंदरों ने.

बंदरों की दावत, थाईलैंड
इमेज कैप्शन, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर लोपबुरी प्रांत में मंकी बफ़े यानी बंदरों की दावत की गई. इसमें दो हज़ार से ज़्यादा किलोग्राम के फल और सब्ज़ियां बंदरों के सेवन के लिए रखी गई थीं.
बंदरों की दावत, थाईलैंड
इमेज कैप्शन, मंकी बफ़े फेस्टिवल पहली बार 1989 में हुआ था. इस महोत्सव के पीछे सोच लोपबुरी के स्थानीय बंदरों को भोजन मुहैया कराना और इस बहाने इलाक़े में पर्यटन को बढ़ावा देना है.
बंदरों की दावत, थाईलैंड
इमेज कैप्शन, यम्मी...कितना ज़ायकेदार है! बंदरों की इस दावत को देखने वाले स्थानीय लोगों के अलावा विदेशी पर्यटक भी होते हैं.
बंदरों की दावत, थाईलैंड
इमेज कैप्शन, बहुत खा लिया, लाओ थोड़ा पानी तो पी लूं. इस बंदर के कार्यकलाप देखकर यही लग रहा है.
बंदरों की दावत, थाईलैंड
इमेज कैप्शन, ओह आइसक्रीम...देखूं तो इसका स्वाद क्या है? बंदरों की दावत में क़रीब दो हज़ार किलो फल, सब्ज़ियां, आइसक्रीम, सॉसेज, जैली और दूसरे सामान रखे जाते हैं, जो मिनटों में साफ़ हो जाते हैं.
बंदरों की दावत, थाईलैंड
इमेज कैप्शन, पहले जैली तो चख लूं...फिर देखता हूं कि और क्या है?...इस दावत में हिस्सा लेने के लिए आए इन बंदरों को खाने का न्योता भेजा गया था.
बंदरों की दावत, थाईलैंड
इमेज कैप्शन, हरी सब्ज़ियां.. आजकल मिलती कहां हैं खाने को, लाओ सबसे पहले इन्हें ही निपटाया जाए!
बंदरों की दावत, थाईलैंड
इमेज कैप्शन, बहुत खा लिया, लाओ अब कोल्ड ड्रिंक ट्राई करते हैं!.. भारत की तरह थाईलैंड के लोगों के लिए बंदर पवित्र जानवर हैं. दावत के बहाने लोग बंदरों के प्रति अपनी कृतज्ञता दर्शाते हैं.
बंदरों की दावत, थाईलैंड
इमेज कैप्शन, बंदरों की दावत लोपबुरी प्रांत के प्रा प्रांग सैम योत मंदिर में होती है. थाई लोगों का यक़ीन है कि बंदर उनके निजी जीवन और उनके प्रांत के लिए सौभाग्य का प्रतीक हैं.