शतरंज: 'बादशाह' बदला, बदलेगा 'मूड'

भारत के विश्वनाथन आनंद गंभीर छवि के लिए जाने जाते हैं. उन्हें हराकर नए विश्व चैंपियन बने मैग्नस कार्लसन की शख़्सियत उनसे जुदा है.

पांच बार विश्व चैंपियन रहे भारत के विश्वनाथन आनंद के हाथ से यह ख़िताब अब जा चुका है. नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन अब शतरंज के नए विश्व चैंपियन हैं.
इमेज कैप्शन, पांच बार विश्व चैंपियन रहे भारत के विश्वनाथन आनंद के हाथ से यह ख़िताब अब जा चुका है. नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन अब शतरंज के नए विश्व चैंपियन हैं.
विश्वनाथन आनंद की बादशाहत के दौर में शतरंज बेहद गंभीर खेल माना जाता रहा है. वह अब भी है, पर खेल के जानकार मानते हैं कि शायद कार्लसन के दौर का शतरंज ग्लैमरस होगा.
इमेज कैप्शन, विश्वनाथन आनंद की बादशाहत के दौर में शतरंज बेहद गंभीर खेल माना जाता रहा है. वह अब भी है, पर खेल के जानकार मानते हैं कि शायद कार्लसन के दौर का शतरंज ग्लैमरस होगा.
आनंद के बारे में कहा जाता है कि वो अपने खेल के दौरान आमतौर पर गंभीर बने रहते हैं. अपनी जगह से ज़्यादा हिलते-डुलते नहीं और उनके चेहरे के भाव भी कम ही बदलते हैं.
इमेज कैप्शन, आनंद के बारे में कहा जाता है कि वो अपने खेल के दौरान आमतौर पर गंभीर बने रहते हैं. अपनी जगह से ज़्यादा हिलते-डुलते नहीं और उनके चेहरे के भाव भी कम ही बदलते हैं.
कार्लसन का शतरंज आनंद से एकदम उलट है. वह खेल के दौरान अपनी भावनाएं छिपाने में ज़रा भी कोताही नहीं बरतते. अगर वह बिसात पर फंस गए हैं, तो इसे आप उनके चेहरे पर देख सकते हैं.
इमेज कैप्शन, कार्लसन का शतरंज आनंद से एकदम उलट है. वह खेल के दौरान अपनी भावनाएं छिपाने में ज़रा भी कोताही नहीं बरतते. अगर वह बिसात पर फंस गए हैं, तो इसे आप उनके चेहरे पर देख सकते हैं.
खेल के प्रति धीर-गंभीर विश्वनाथन आनंद ने लंबी पारी खेली है. मगर वह अभी अपने शतरंज करियर को अलविदा नहीं कह रहे. दिसंबर में उन्हें लंदन में एक टूर्नामेंट खेलना है और फिर अगले साल अप्रैल-मई में ज़्यूरिख़ में एक बड़ा टूर्नामेंट उनके सामने है.
इमेज कैप्शन, खेल के प्रति धीर-गंभीर विश्वनाथन आनंद ने लंबी पारी खेली है. मगर वह अभी अपने शतरंज करियर को अलविदा नहीं कह रहे. दिसंबर में उन्हें लंदन में एक टूर्नामेंट खेलना है और फिर अगले साल अप्रैल-मई में ज़्यूरिख़ में एक बड़ा टूर्नामेंट उनके सामने है.
कार्लसन की उम्र अभी सिर्फ़ 22 साल है. शतरंज में अभी उनके सामने लंबा करियर पड़ा है. उनमें जोश है, जुनून है. वह जीत-हार की चिंता किए बगैर बिंदास खेलते हैं और पहले आक्रमण करना पसंद करते हैं.
इमेज कैप्शन, कार्लसन की उम्र अभी सिर्फ़ 22 साल है. शतरंज में अभी उनके सामने लंबा करियर पड़ा है. उनमें जोश है, जुनून है. वह जीत-हार की चिंता किए बगैर बिंदास खेलते हैं और पहले आक्रमण करना पसंद करते हैं.
चेन्नई में जब विश्व शतरंज चैंपियनशिप शुरू हुई तो शतरंज के जानकारों का मानना था कि पलड़ा कार्लसन का ही भारी है. मगर पहले आक्रमण की अपनी तकनीक के बावजूद उन्हें आनंद से जीतने में ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी.
इमेज कैप्शन, चेन्नई में जब विश्व शतरंज चैंपियनशिप शुरू हुई तो शतरंज के जानकारों का मानना था कि पलड़ा कार्लसन का ही भारी है. मगर पहले आक्रमण की अपनी तकनीक के बावजूद उन्हें आनंद से जीतने में ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी.
टाइम पत्रिका ने बीते साल दुनिया के 100 असरदार लोगों की सूची जारी की थी, जिसमें कार्लसन भी शामिल थे. बेशक वह एक बेहद दिमाग़ी खेल के खिलाड़ी हैं, मगर उन्हें घूमना-फिरना, पार्टियों में जाना और गाने गाना बहुत पसंद है.
इमेज कैप्शन, टाइम पत्रिका ने बीते साल दुनिया के 100 असरदार लोगों की सूची जारी की थी, जिसमें कार्लसन भी शामिल थे. बेशक वह एक बेहद दिमाग़ी खेल के खिलाड़ी हैं, मगर उन्हें घूमना-फिरना, पार्टियों में जाना और गाने गाना बहुत पसंद है.
बेशक विश्वनाथन आनंद को हार का सामना करना पड़ा है, मगर आनंद के इरादे नहीं टूटे हैं. भारत में शतरंज जैसे खेल की लोकप्रियता में उनका अहम योगदान माना जाता है.
इमेज कैप्शन, बेशक विश्वनाथन आनंद को हार का सामना करना पड़ा है, मगर आनंद के इरादे नहीं टूटे हैं. भारत में शतरंज जैसे खेल की लोकप्रियता में उनका अहम योगदान माना जाता है.