किताब जो कहती है युद्ध की कहानी

डेविड लेविंथल अपनी तरह के अनोखे शख्स हैं. नन्हीं-नन्हीं प्रतिकृतियों के ज़रिए तस्वीरों की कड़ी बुनते हैं और फिर एक कहानी बन जाती है. तस्वीरों में देखिए 'वार गेम्स'.

"हिटलर मूव्स ईंस्ट" @ डेविड लेविंथल, साभारः केहरेर वेरलाग
इमेज कैप्शन, डेवि़ड लेविंथल की नई किताब का विषय युद्ध है. यह किताब असल में युद्ध से जुड़ी तस्वीरों का संकलन कही जा सकती है. डेविड ने अपने करियर का लंबा समय इन तस्वीरों को दिया है.
"स्मॉल वंडर" @ डेविड लेविंथल, साभारः केहरेर वेरलाग
इमेज कैप्शन, डेविड को अमरीकी कहानियों को अलग तरह से कहने में महारत हासिल है. उन्होंने खिलौनों के ज़रिए अपनी कहानियों को बड़े सलीके से बयान किया.
"फॉल ऑफ बर्लिन" @ डेविड लेविंथल, साभारः केहरेर वेरलाग
इमेज कैप्शन, डेविड ने बड़े आकार के पोलेरॉइड कैमरे का इस्तेमाल किया. इनकी तस्वीरें भी बड़ी आकार की हुआ करती हैं. डेविड की इस शैली ने दर्शकों को ख़ूब प्रभावित किया.
"वाइल्ड वेस्ट" @ डेविड लेविंथल, साभारः केहरेर वेरलाग
इमेज कैप्शन, अमरीका के वाइल्ड वेस्ट में घुड़सवारों की ली गई उनकी तस्वीरों को देखकर डेविड के काम को आसानी से पहचाना जा सकता है.
कस्टर्स लास्ट स्टैंड फ्रॉम दी सिरीज वाइल्ड वेस्ट, 1987-9. @ डेविड लेविंथल, साभारः केहरेर वेरलाग
इमेज कैप्शन, डेविड की इस सिरीज़ में 'कस्टर' के 'लास्ट स्टैंड' की छोटी सी तस्वीर भी शामिल की गई है.
"हिटलर मूव्स ईंस्ट" @ डेविड लेविंथल, साभारः केहरेर वेरलाग
इमेज कैप्शन, डेविड लेविंथल की तस्वीरें देखकर लोगों की नज़रें ठहर जाया करती हैं. हालांकि उनके काम में कई चुनौतियां भी हैं. युद्ध पर उनकी तस्वीरों की श्रृंखला 'हिटलर मूव्स ईस्ट' लड़ाई के स्याह पक्ष को बयान करती हैं. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान रूस के मोर्चे की कुछ काल्पनिक तस्वीरों को 'हिटलर मूव्स ईस्ट' श्रृंखला में शामिल किया गया है.
"मीन कैंफ" @ डेविड लेविंथल, साभारः केहरेर वेरलाग
इमेज कैप्शन, "मीन कैंफ़" श्रृंखला 1993-94 के दौरान बनाई गई थी. इसमें हिटलर के प्रचारतंत्र और नरसंहार को फिर से कहने की कोशिश की गई है.
"आईईडी" @ डेविड लेविंथल, साभारः केहरेर वेरलाग
इमेज कैप्शन, लेविंथल ने अमरीका की नई युद्ध शैली पर भी काम किया है. उनकी प्रतिकृतियों में आधुनिक सैनिकों को दिखाया गया है. आईईडी श्रृंखला में अफगानिस्तान और इराक़ के सैन्य अभियान की कहानी कही गई है.
"आईईडी" @ डेविड लेविंथल, साभारः केहरेर वेरलाग
इमेज कैप्शन, डेविड लेविंथल की किताब वार गेम्स का प्रकाशन केहरर वेरलाग ने किया है.