कॉन्सेप्ट कारों का मेला

जापान के टोक्यो मोटर शो में इस साल एक से बढ़कर एक कॉन्सेप्ट कारें पेश की गईं. यह शो हर दो साल में एक बार होता है.

Tokyo Motor Show, टोक्यो मोटर शो 2013
इमेज कैप्शन, जापान की राजधानी टोक्यो में हुए मोटर शो 2013 में पेश की गई मित्सुबिशी की कॉन्सेप्ट कार. इस मोटर शो में 14 जापानी और 18 ग़ैर-जापानी मोटर कंपनियां हिस्सा ले रही हैं.
Tokyo Motor Show, टोक्यो मोटर शो 2013
इमेज कैप्शन, टोक्यो मोटर शो में आकर्षण का केंद्र बनी होंडा मोटर्स की कॉन्सेप्ट कार एस660. बुधवार को इस शो को प्रेस प्रिव्यू रखा गया.
Tokyo Motor Show, टोक्यो मोटर शो 2013
इमेज कैप्शन, मित्सुबिशी की प्लग-इन हाइब्रिड वेहिकल (पीएचईवी) "कॉन्सेप्ट एक्सआर-पीएचईवी" कार का लोगों को इंतज़ार था. हर दो साल में होने वाला यह मोटर शो 20 नवंबर से 1 दिसंबर तक होता है.
Tokyo Motor Show, टोक्यो मोटर शो 2013
इमेज कैप्शन, मित्सुबिशी की ही दूसरी कॉन्सेप्ट कार जीसी-पीएईवी भी शो में आई थी. इस शो में जापानी और कई यूरोपीय मोटर कंपनियां हिस्सा लेती हैं.
Tokyo Motor Show, टोक्यो मोटर शो 2013
इमेज कैप्शन, जापानी कंपनी डाएहात्सु की मिनी स्पोर्ट्स कार 'कोपेन' देखने भी बड़ी तादाद में लोग पहुंचे. इस शो में कार निर्माता, व्यावसायिक वाहन निर्माता और ट्रक निर्माता कंपनियाँ आती हैं.
Tokyo Motor Show, टोक्यो मोटर शो 2013
इमेज कैप्शन, सुज़ूकी मोटर के अधिकारी अपनी कंपनी की नई हाइब्रिड कॉन्सेप्ट कार सुज़ूकी एक्स-लैंडर के साथ आए थे.
Tokyo Motor Show, टोक्यो मोटर शो 2013
इमेज कैप्शन, होंडा मोटर्स के चेयरमैन ने कंपनी की 1800 सीसी की मोटरबाइक गोल्डविंग एफ6सी पेश की. इसे अपनी श्रेणी में काफ़ी अहम पेशकश माना जा रहा है.