पूरी है तैयारी, अब बस मतदान की बारी

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को 72 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. देखिए चुनावी तैयारियों की तस्वीरें.

छत्तीसगढ़, मतदान, दूसरा चरण
इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में 72 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. (सभी तस्वीरें: बीबीसी संवाददाता सलमान रावी)
छत्तीसगढ़, मतदान, दूसरा चरण
इमेज कैप्शन, मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को संबंधित इलाक़ों में पहुंचा दिया गया है.
छत्तीसगढ़, मतदान, दूसरा चरण
इमेज कैप्शन, इससे पहले 11 नवंबर को पहले दौर के मतदान में राज्य की 18 सीटों पर वोट डाले गए थे.
छत्तीसगढ़, मतदान, दूसरा चरण
इमेज कैप्शन, कई लोग डाक के ज़रिए भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़, मतदान, दूसरा चरण
इमेज कैप्शन, नक्सली हिंसा से प्रभावित छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यववस्था एक बड़ी चुनौती है. हालांकि प्रशासन में अपनी तरफ से पुख़्ता प्रबंधों का दावा किया है.
छत्तीसगढ़, मतदान, दूसरा चरण
इमेज कैप्शन, राज्य के दूरदराज़ के आदिवासी इलाकों में मतदान संपन्न कराने के लिए भी विशेष इंतज़ाम किए गए हैं.
छत्तीसगढ़, मतदान, दूसरा चरण
इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजे भी आठ दिसंबर को अन्य चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और मिज़ोरम के चुनाव परिणामों के साथ आएंगे.