ब्रितानी नफ़ासत के मायने

द लंदन सीज़न का आयोजन इस बार दुबई में हुआ. ब्रिटिश परंपराओं को आगे बढ़ाने वाला यह सालाना आयोजन है.

संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में इस बार द लंदन सीज़न का आयोजन किया जा रहा है. इस मौक़े पर द वर्ल्ड बॉल का आयोजन हुआ. शाही परिवारों के सदस्यों और राजनीति से जुड़े कुछ चुनिंदा लोगों ने दुबई के पास रॉयल आइलैंड पर इस समारोह में भाग लिया.
इमेज कैप्शन, संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में इस बार द लंदन सीज़न का आयोजन किया जा रहा है. इस मौक़े पर द वर्ल्ड बॉल का आयोजन हुआ. शाही परिवारों के सदस्यों और राजनीति से जुड़े कुछ चुनिंदा लोगों ने दुबई के पास रॉयल आइलैंड पर इस समारोह में भाग लिया.
बॉल का आयोजन क्वीन चार्लोट के बॉल की परंपरा में किया जाता है. यह बॉल लंदन में हर साल होता है. बॉल दुबई में मौजूद लंदन सीज़न अकादमी की शुरुआत के मौक़े पर हुआ. यह अकादमी सामाजिक और कारोबारी तौर-तरीक़े सिखाने के लिए क्लासें लेती है.
इमेज कैप्शन, बॉल का आयोजन क्वीन चार्लोट के बॉल की परंपरा में किया जाता है. यह बॉल लंदन में हर साल होता है. बॉल दुबई में मौजूद लंदन सीज़न अकादमी की शुरुआत के मौक़े पर हुआ. यह अकादमी सामाजिक और कारोबारी तौर-तरीक़े सिखाने के लिए क्लासें लेती है.
200 साल से लंदन सीज़न उच्चवर्ग के ब्रिटिश समाज का हिस्सा रहा है. इसके तहत सामाजिक, सांस्कृतिक और दान से जुड़े आयोजन होते हैं, जिनमें इंग्लैंड, यूरोप, मध्यपूर्व के कॉर्पोरेट और शाही परिवार से जुड़े अलग-अलग क्षेत्रों के लोग भाग लेते हैं.
इमेज कैप्शन, 200 साल से लंदन सीज़न उच्चवर्ग के ब्रिटिश समाज का हिस्सा रहा है. इसके तहत सामाजिक, सांस्कृतिक और दान से जुड़े आयोजन होते हैं, जिनमें इंग्लैंड, यूरोप, मध्यपूर्व के कॉर्पोरेट और शाही परिवार से जुड़े अलग-अलग क्षेत्रों के लोग भाग लेते हैं.
लंदन सीज़न में शामिल होने के लिए पहली बार भाग लेने पहुंचीं अन्ना ज़ाफ़िरियू ज़ारिफ़ी, ईसाबेला रॉबिंसन, निकोल गिल्मर और एलोई नाइट.
इमेज कैप्शन, लंदन सीज़न में शामिल होने के लिए पहली बार भाग लेने पहुंचीं अन्ना ज़ाफ़िरियू ज़ारिफ़ी, ईसाबेला रॉबिंसन, निकोल गिल्मर और एलोई नाइट.
बदलती दुनिया में द लंदन सीज़न की ज़रूरत और बढ़ गई है. अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल और आचार-व्यवहार सिखाने के लिए इसने अब अपने दरवाज़े दुनिया भर के लोगों के लिए खोल दिए हैं. दुबई की लंदन सीज़न अकादमी इस क्षेत्र में अपनी तरह की पहली अकादमी है.
इमेज कैप्शन, बदलती दुनिया में द लंदन सीज़न की ज़रूरत और बढ़ गई है. अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल और आचार-व्यवहार सिखाने के लिए इसने अब अपने दरवाज़े दुनिया भर के लोगों के लिए खोल दिए हैं. दुबई की लंदन सीज़न अकादमी इस क्षेत्र में अपनी तरह की पहली अकादमी है.
द लंदन सीज़न अकादमी ने दुबई के रॉयल आयलैंड पर गैट्सबी थीम पर बॉल का आयोजन किया. लंदन सीज़न का मतलब है ब्रिटिश और अंतरराष्ट्रीय सामाजिक और कॉर्पोरेट दुनिया की परंपराएं.
इमेज कैप्शन, द लंदन सीज़न अकादमी ने दुबई के रॉयल आयलैंड पर गैट्सबी थीम पर बॉल का आयोजन किया. लंदन सीज़न का मतलब है ब्रिटिश और अंतरराष्ट्रीय सामाजिक और कॉर्पोरेट दुनिया की परंपराएं.
एशिया और यूरोप के बीच दरवाज़े की तरह मौजूद दुबई में इस बार द लंदन सीज़न के आयोजन में अल तमीमी इंवेस्टमेंट्स ने सहयोग किया है.
इमेज कैप्शन, एशिया और यूरोप के बीच दरवाज़े की तरह मौजूद दुबई में इस बार द लंदन सीज़न के आयोजन में अल तमीमी इंवेस्टमेंट्स ने सहयोग किया है.
द लंदन सीज़न के तहत आला दर्जे के बॉल, डिनर पार्टियां, सामाजिक उच्चवर्ग की तरफ़ से दान की गतिविधियां चलाई जाती हैं. इनमें नौजवान उद्यमी महिलाएं और पुरुष भागीदारी करते हैं.
इमेज कैप्शन, द लंदन सीज़न के तहत आला दर्जे के बॉल, डिनर पार्टियां, सामाजिक उच्चवर्ग की तरफ़ से दान की गतिविधियां चलाई जाती हैं. इनमें नौजवान उद्यमी महिलाएं और पुरुष भागीदारी करते हैं.
ब्रिटेन के किंग जॉर्ज तृतीय ने 1780 में नए अस्पताल के निर्माण के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए अपनी पत्नी रानी चार्लोट की तरफ़ से मई बॉल का आयोजन किया था. इसके बाद यह सालाना आयोजन बन गया.
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के किंग जॉर्ज तृतीय ने 1780 में नए अस्पताल के निर्माण के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए अपनी पत्नी रानी चार्लोट की तरफ़ से मई बॉल का आयोजन किया था. इसके बाद यह सालाना आयोजन बन गया.