चोगम का रंगारंग उद्घाटन

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक शुरू हो गई. देखिए तस्वीरों में समारोह के उद्घाटन की झलकियाँ.

चोगम, श्रीलंका, उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, शुक्रवार को राजधानी कोलंबो में राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक (चोगम) शुरू हो गई है. इसका रंगारंग उद्धाटन किया गया.
चोगम, श्रीलंका, उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, उद्घाटन समारोह के दौरान नृत्य करती हुई नृत्यांगनाएँ.
चोगम, श्रीलंका, उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, परंपरागत तरीके से अतिथियों का स्वागत किया गया. अतिथियों के स्वागत के लिए खड़ी लड़कियाँ.
चोगम, श्रीलंका, उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, मेहमानों के स्वागत के लिए ढोल-ताशे वाले भी खड़े थे.
चोगम, श्रीलंका, उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, मेहमानों का स्वागत करने पहुँची लड़कियों के हाथ में श्रीलंका के झंडे थे.
चोगम, श्रीलंका, उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, राष्ट्रमंडल की अध्यक्ष महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का प्रतिनिधित्व कर रहे राजकुमार चार्ल्स ने सम्मेलन का उद्घाटन किया.
चोगम, श्रीलंका, उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, मेहमानों की आगवानी के लिए सांस्कृतिक परिधान में पहुँचे कलाकार.
चोगम, श्रीलंका, उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, भारत, मॉरिशस और कनाडा के शासनाध्यक्षों ने बैठक का बहिष्कार किया है.
चोगम, श्रीलंका, उद्घाटन समारोह
इमेज कैप्शन, विशेष सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत करता हुआ नर्तक.