फ़िलीपींस में तबाही से पहले और बाद के मंज़र

फ़िलीपींस में हेयान तूफ़ान से व्यापक विनाश हुआ है. सबसे ज़्यादा प्रभावित लेयटे प्रांत की राजधानी टेक्लोबान में 10 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई है और लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. तस्वीरों में देखिए इस तबाही से पहले और बाद के मंज़र...

फ़िलीपींस में तबाही
इमेज कैप्शन, हेयान तूफ़ान से व्यापक विनाश हुआ है. टेक्लोबान शहर के पास एनिबोंग में तबाही से पहले और बाद का एक मंजर. यहां 10 हज़ार से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है.
फ़िलीपींस में तबाही
इमेज कैप्शन, एनिबोंग में तूफ़ान के कारण तट पार गया एक जहाज़. इस इलाक़े में हज़ारों घर ज़मींदोज़ हो चुके हैं.
फ़िलीपींस में तबाही
इमेज कैप्शन, लेयटे द्वीप के सबसे बड़े शहर टेक्लोबान का तूफ़ान के पहले का नज़ारा और बाद का मंज़र.
फ़िलीपींस में तबाही
इमेज कैप्शन, टेक्लोबान में पीड़ित लोग मलबे में तब्दील हो चुके अपने घर को फिर से संवारने की कोशिश कर रहे हैं.
फ़िलीपींस में तबाही
इमेज कैप्शन, टेक्लोबान हवाई अड्डा बेहद खूबसूरत था. लेकिन तूफ़ान से यह तबाह हो गया.
फ़िलीपींस में तबाही
इमेज कैप्शन, तूफान के कारण टेक्लोबान हवाई अड्डे को भारी नुकसान पहुंचा है. इमारतें तबाह हो गए हैं, पेड़ गिर गए हैं और तमाम गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. राहत कार्य पहुंचाने के अब यहां सैन्य विमान उतरने लगे हैं.
फ़िलीपींस में तबाही
इमेज कैप्शन, गुइउयान शहर में भी तूफ़ान ने भारी तबाही मचाई है. तूफ़ान से पहले और बाद के मंजर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां के लोगों पर क्या बीत रही होगी.
फ़िलीपींस में तबाही
इमेज कैप्शन, गुइउयान उन इलाक़ों में था जहां सबसे पहले तूफ़ान ने दस्तक दी थी. भोजन के लिए मचे हाहाकार के बीच यहां पर लोगों के गोदाम लूटने की ख़बरें आ रही है.