हेयान तूफ़ान ने सबसे ज़्यादा फिलीपींस के पूर्वी भाग में स्थित शहर टैक्लोबान को प्रभावित किया है.
इमेज कैप्शन, तूफ़ान हेयान से सबसे ज़्यादा तबाही टैक्लोबान शहर और लेते द्वीप में हुई है.
इमेज कैप्शन, अनुमान है कि अकेले टैक्लोबान शहर में ही कम से कम दस हज़ार लोगों की मौत हो गई. जबकि पास के ही लेते और समर द्वीपों में भी मरने वालों की संख्या सैकड़ों में है. तूफ़ान में फँसे लोगों के पास पीने के पानी और खाद्य सामग्री का गंभीर संकट है.
इमेज कैप्शन, तूफ़ान के बाद रविवार को हुई भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दीं. लोगों ने कूड़े-करकट के जहां भी ढेर देखे उसे ही अपना आशियाना बना लिया.
इमेज कैप्शन, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने तमाम लाशों को सड़कों के किनारे और नष्ट हुए घरों के भीतर पड़े हुए देखा.
इमेज कैप्शन, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राजधानी मनीला से बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को टैक्लोबान शहर में भेजा गया है.
इमेज कैप्शन, तूफ़ान की वजह से तमाम बड़ी इमारतें ध्वस्त हो गईं. माना जा रहा है कि ये अब तक का सबसे खतरनाक तूफ़ान था.
इमेज कैप्शन, टैक्लोबान शहर का हवाई अड्डा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इस वजह से सिर्फ सैन्य उड़ानों को ही उड़ान भरने की अनुमति है. सहायता एजेंसियां शहर तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही हैं.
इमेज कैप्शन, इस बीच, तूफ़ान वियतनाम की ओर चला गया है. हजारों लोगों को वहां से हटाया गया है.