हेयान से फिलीपींस और वियतनाम में मची तबाही

फिलीपींस से उठा समुद्री तूफ़ान हेयान वहाँ भारी तबाही मचाने के बाद सोमवार सुबह वियतनाम के तट से टकराया. तस्वीरों के जरिए देखते हैं कि उसने कहाँ कितनी तबाही मचाई है.

फिलीपींस के गयूयान में हेयान से मची तबाही.
इमेज कैप्शन, फिलीपींस से होता हुआ शक्तिशाली तूफ़ान हेयान 11 नवंबर की सुबह वियतनाम में तट से टकराया. हालांकि तब तक इसकी गति काफी कमजोर पड़ चुकी थी. इस एरियल शॉट में देखा जा सकता है कि हेयान ने फिलीपींस के पूर्वी समर प्रांत के शहर गयूयान में किस तरह की तबाही मचाई है. (फ़ोटो : एएफ़पी)
फिलीपींस रवाना होते जापानी राहत दल के सदस्य.
इमेज कैप्शन, फिलीपींस में हेयान तूफ़ान से मची तबाही के बाद वहाँ राहत और बचाव अभियान शुरू करने के लिए सोमवार को टोक्यो के नरीता हवाई अड्डे से रवाना होते जापान आपदा राहत टीम के सदस्य. जापान ने आपदा राहत और 25 सदस्यीय एक मेडिकल टीम को फिलीपींस भेजा है. (फ़ोटो : एएफ़पी)
मनीला के सैन्य अड्डे पर अमरीकी और फिलीपींस के जवान
इमेज कैप्शन, फिलीपींस की राजधानी मनीला के एक सैन्य हवाई अड्डे पर एक अमरीकी जहाज पर राहत सामग्री लादते फिलीपींस और अमरीकी सेना के जवान. (फ़ोटो : एएफ़पी)
सड़क से टकराती लहरें.
इमेज कैप्शन, पूर्वी समर प्रांत के शहर क्यूयांग निन्ह में एक समुद्री सड़की से टकराती लहरें. तूफ़ान हेयान सोमवार को वियतनाम पहुँच गया. (फ़ोटो : एएफ़पी)
तूफ़ान की वजह से गिरा ग्लोब.
इमेज कैप्शन, क्यूयांग निन्ह में तूफ़ान की वजह से एक ग्लोब भी गिर पड़ा. वियतनाम में हेयान की वजह से 13 लोगों के मारे जाने और दर्जनों लोगों के घायल होने की ख़बर है. (फ़ोटो : रॉयटर्स)
टीवी टॉवर की जांच करते कर्मचारी
इमेज कैप्शन, वियतनाम के क्यूयांग निन्ह में हेयान तूफ़ान की वजह से गिरे एक टीवी टॉवर की जांच करते कर्मचारी. (फ़ोटो : रॉयटर्स)
डूबती नौका.
इमेज कैप्शन, हेयान की वजह से वियतनाम के हा लांग खाड़ी में डूबती एक नौका. (फ़ोटो : एपी)