हेयान का कहर, तबाही का मंज़र

फ़िलीपींस में आए समुद्री तूफ़ान हेयान ने ऐसा कहर बरपाया है कि इससे क़रीब 10 हज़ार लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. तस्वीरों में देखिए तूफान से हुई तबाही.

समुद्री तूफ़ान हेयान
इमेज कैप्शन, फ़िलीपींस में आए समुद्री तूफ़ान हेयान से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इस तूफ़ान से बचे लोग अपने सामान को ले जाते हुए.
समुद्री तूफ़ान हेयान
इमेज कैप्शन, रेड क्रॉस और सेना बड़े पैमाने पर राहत-बचाव कार्य में जुटी है, लेकिन बाढ़ की वजह से इसमें दिक्कत आ रही है. 320 किलोमीटर की रफ़्तार वाला यह समुद्री तूफ़ान हेयान ज़मीन से टकराने वाला अब तक का सबसे ताक़तवर तूफ़ान है.
समुद्री तूफ़ान हेयान
इमेज कैप्शन, फ़िलीपींस के टेकलोबान शहर में तूफ़ान से भारी तबाही मची. साइकिल से जाते स्थानीय लोग. सरकारी संस्थाएं लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में जुटी हैं. लेकिन सड़कों पर जहां-तहां शव दिखाई पड़ रहे हैं.
समुद्री तूफ़ान हेयान
इमेज कैप्शन, फिलीपींस सरकार ने अमरीका से मदद की अपील की थी जिसके बाद अमरीका ने तूफान प्रभावित इलाकों में विमान और नौसैनिक संसाधनों से मदद पहुंचाने की बात कही है.
समुद्री तूफ़ान हेयान
इमेज कैप्शन, तटीय इलाक़ों के लोगों को राहत कैंपों में पहुँचाने की कोशिश की जा रही है. इस वक्त फ़िलीपींस में स्कूल-कॉलेज सब बंद हैं. फ़िलीपींस में इस तूफ़ान से मरने वाले लोगों की संख्या क़रीब 10,000 बताई जा रही है.
समुद्री तूफ़ान हेयान
इमेज कैप्शन, हेयान का असर फ़िलीपींस के दूसरे सबसे बड़े शहर सेबू पर भी हुआ है जहां क़रीब 25 लाख लोग रहते हैं.
समुद्री तूफ़ान हेयान
इमेज कैप्शन, बाढ़ और बारिश से ज़िंदगी पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई है. छोटे बच्चे अपना सामान लेकर जाते हुए.
समुद्री तूफ़ान हेयान
इमेज कैप्शन, अब यह तूफ़ान वियतनाम की ओर बढ़ रहा है. ऐसी संभावना है कि यह रविवार को वियतनाम के तटों से टकराएगा.