हेयान तूफ़ान से बेहाल हुआ फ़िलीपींस

फ़िलीपींस में आए हेयान तूफ़ान में सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है. इस साल के सबसे शक्तिशाली तूफ़ान ने 20 प्रांतों में जीवन को प्रभावित किया है.

समुद्री तूफ़ान हेयान
इमेज कैप्शन, समुद्री तूफ़ान हेयान शुक्रवार सुबह फ़िलीपींस के तट पर 320 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से पहुँचा.
समुद्री तूफ़ान हेयान
इमेज कैप्शन, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह इस साल का सबसे शक्तिशाली समुद्री तूफ़ान है और संभवतः तट से टकराने वाला अब तक का सबसे ताक़तवर तूफ़ान है.
समुद्री तूफ़ान हेयान
इमेज कैप्शन, फ़िलीपींस से टकराने वाला यह साल का 25वाँ तूफ़ान है.
समुद्री तूफ़ान हेयान
इमेज कैप्शन, तूफ़ान के फ़िलीपींस पहुँचने से पहले राष्ट्रपति बेनिगनो एक्वीनो ने स्थानीय अधिकारियों से मिलकर तैयारियों का जायज़ा लिया.
समुद्री तूफ़ान हेयान
इमेज कैप्शन, तूफ़ान के कारण बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. 20 प्रांतों में कई लाख लोग सरकार के कैंपों में पहुंचाए गए.
समुद्री तूफ़ान हेयान
इमेज कैप्शन, एयरपोर्ट, स्कूल, दफ़्तर, दुकानों और यातायात सेवाएं तूफ़ान के कारण बंद रही.
समुद्री तूफ़ान हेयान
इमेज कैप्शन, मछुआरों को अपनी नावें बाँध कर सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया.
समुद्री तूफ़ान हेयान
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में स्वयंसेवक प्रभावित प्रांतों को भेजी जाने वाली राहत सामग्री को पैक करते दिख रहे हैं.
समुद्री तूफ़ान हेयान
इमेज कैप्शन, फ़िलीपींस सात हज़ार से अधिक द्वीपों से मिल कर बना है. इस तस्वीर में अलबे प्रांत के लेगास्पी शहर में तूफ़ान का तांडव दिख रहा है.
समुद्री तूफ़ान हेयान
इमेज कैप्शन, द्वीपिय प्रांत सेबू में शहरी तूफ़ान के बाद सड़कों से मलबा हटाने में जुटे हैं.
समुद्री तूफ़ान हेयान
इमेज कैप्शन, फ़सलों को भी भारी नुक़सान हुआ है. किसान नुक़सान का जायज़ा ले रहे हैं.