छत्तीसगढ़: चुनाव प्रचार ख़त्म

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने से पहले शनिवार को सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताक़त झोंक दी. 11 नवंबर को यहां पहले दौर का मतदान होगा.

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार आज ख़त्म हो गया. राज्य में 11 और 19 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. (सभी फ़ोटो बीबीसी हिंदी के देवाशीष कुमार की)
इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार आज ख़त्म हो गया. राज्य में 11 और 19 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. (सभी फ़ोटो बीबीसी हिंदी के देवाशीष कुमार की)
मतदान के दौरान नक्सलियों के हमले की आशंका देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं.
इमेज कैप्शन, मतदान के दौरान नक्सलियों के हमले की आशंका देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं.
शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों के 50,000 से अधिक जवानों को तैनात किया है.
इमेज कैप्शन, शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों के 50,000 से अधिक जवानों को तैनात किया है.
सुरक्षा बल नक्सल प्रभावित इलाक़ों में ख़ासतौर से चौकसी बढ़ाए हुए हैं.
इमेज कैप्शन, सुरक्षा बल नक्सल प्रभावित इलाक़ों में ख़ासतौर से चौकसी बढ़ाए हुए हैं.
चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने नक्सलियों के हाथों हुई अपने नेताओं की हत्या को प्रमुख मुद्दा बनाया है.
इमेज कैप्शन, चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने नक्सलियों के हाथों हुई अपने नेताओं की हत्या को प्रमुख मुद्दा बनाया है.
छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीपीआई के प्रभाव को भी साफ़ तौर से देखा जा सकता है. (सभी फ़ोटो बीबीसी हिंदी के देवाशीष कुमार की)
इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीपीआई के प्रभाव को भी साफ़ तौर से देखा जा सकता है. (सभी फ़ोटो बीबीसी हिंदी के देवाशीष कुमार की)
चुनाव प्रचार चरम पर पहुंचने के साथ ही शहर को झंडों से पाट दिया गया था.
इमेज कैप्शन, चुनाव प्रचार चरम पर पहुंचने के साथ ही शहर को झंडों से पाट दिया गया था.
राज्य में पहले चरण के चुनाव को काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस दौरान नक्सल प्रभावित ज़िलों में वोट डाले जाएंगे.
इमेज कैप्शन, राज्य में पहले चरण के चुनाव को काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस दौरान नक्सल प्रभावित ज़िलों में वोट डाले जाएंगे.
भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राज्य में रैलियों का आयोजन कर रहे हैं. इन रैलियों की तैयारियां भी ज़ोरों पर हैं.
इमेज कैप्शन, भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राज्य में रैलियों का आयोजन कर रहे हैं. इन रैलियों की तैयारियां भी ज़ोरों पर हैं.
कुछ स्थानीय दल भी मैदान में हैं, हालांकि उनका प्रभाव राष्ट्रीय दलों के मुक़ाबले काफ़ी कम है.
इमेज कैप्शन, कुछ स्थानीय दल भी मैदान में हैं, हालांकि उनका प्रभाव राष्ट्रीय दलों के मुक़ाबले काफ़ी कम है.
राज्य में कुल 985 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुक़ाबला भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच है.
इमेज कैप्शन, राज्य में कुल 985 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुक़ाबला भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच है.
चुनाव प्रचार के दौरान एलईडी स्क्रीन जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल भी किया गया. (सभी फ़ोटो बीबीसी हिंदी के देवाशीष कुमार की)
इमेज कैप्शन, चुनाव प्रचार के दौरान एलईडी स्क्रीन जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल भी किया गया. (सभी फ़ोटो बीबीसी हिंदी के देवाशीष कुमार की)