फ़िलीपींस में भयंकर तूफ़ान

शुक्रवार सुबह तूफ़ान हेयान ने फ़िलीपींस में जमकर तबाही मचाई. फ़िलीपींस में इस साल का यह 25वां तूफ़ान है और सबसे ताकतवर भी.

फ़िलीपींस, तूफ़ान, हेयान, तबाही
इमेज कैप्शन, शुक्रवार सुबह फ़िलिपींस में भयंकर तूफ़ान आया. इसे हेयान नाम दिया गया है. तूफ़ान के समय हवा की रफ़्तार 235 किलोमीटर प्रति घंटा थी.
फ़िलीपींस, तूफ़ान, हेयान, तबाही
इमेज कैप्शन, नेशनल ओशियानिक एटमॉस्फ़ेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने फ़िलिपींस पर हेयान की सेटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं.
फ़िलीपींस, तूफ़ान, हेयान, तबाही
इमेज कैप्शन, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सेटेलाइट से ली गई तस्वीरों से लगता है कि यह अब तक का सबसे ताक़तवर तूफ़ान हो सकता है.
तूफ़ान से बचाव और राहत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. हजारों लोगों को सुरिक्षत स्थानों पर पहुंचाया गया है.
इमेज कैप्शन, तूफ़ान से बचाव और राहत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. हजारों लोगों को सुरिक्षत स्थानों पर पहुंचाया गया है.
फ़िलीपींस, तूफ़ान, हेयान, तबाही
इमेज कैप्शन, तूफ़ान की चेतावनी के मद्देनज़र मछुआरों ने अपनी नावों को किनारे लगा दिया है और सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं.
फ़िलिपींस के राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्विनो ने स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम करने के निर्देश दिए हैं.
इमेज कैप्शन, फ़िलिपींस के राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्विनो ने स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम करने के निर्देश दिए हैं.
फ़िलीपींस, तूफ़ान, हेयान, तबाही
इमेज कैप्शन, फ़िलीपींस के अधिकांश हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं और स्थानीय मीडिया ख़बरों में कहा गया है कि क़रीब 3,000 यात्री फंसे हुए हैं.
उड़ानें रद्द होने से मनीला के निनोय एक्विनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीबो पेसिफ़िक एयरवेज़ के विमान खड़े हैं.
इमेज कैप्शन, उड़ानें रद्द होने से मनीला के निनोय एक्विनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीबो पेसिफ़िक एयरवेज़ के विमान खड़े हैं.
फ़िलीपींस, तूफ़ान, हेयान, तबाही
इमेज कैप्शन, तूफ़ान हेयान फ़िलिपींस में इस साल आने वाला 25वां तूफ़ान है.
फ़िलीपींस, तूफ़ान, हेयान, तबाही
इमेज कैप्शन, फ़िलीपींस के भीतरी हिस्सों में भी तूफ़ान से भारी तबाही हुई है. पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से सड़क यातायात बाधित हो गया है.