कुत्ते के साथ 'कैटवॉक'

चीन के शंघाई शहर के पास बुंड में एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के लिए हुए फैशन शो में मॉडल्स ने अपने-अपने कुत्तों के साथ कैटवॉक किया.

‏‏चीन के शहर शंघाई में एक ऑनलाइन फैशन कंपनी के लिए हुए कैटवॉक में मॉडल्स अपने कुत्ते के साथ रैंप पर उतरीं. तस्वीर में नज़र आ रही मॉडल का नाम है जेसी लियू.
इमेज कैप्शन, ‏‏चीन के शहर शंघाई में एक ऑनलाइन फैशन कंपनी के लिए हुए कैटवॉक में मॉडल्स अपने कुत्ते के साथ रैंप पर उतरीं. तस्वीर में नज़र आ रही मॉडल का नाम है जेसी लियू.
इस फैशन शो में हिस्सा लेनेवाली मॉडल्स खासतौर पर अपने पग्स (कुत्तों की एक नस्ल) के साथ रैंप पर उतरीं. तस्वीर में नज़र आ रही मॉडल समंथा चैन अपने पग चब्बी के साथ कैटवॉक में हिस्सा लेती हुई.
इमेज कैप्शन, इस फैशन शो में हिस्सा लेनेवाली मॉडल्स खासतौर पर अपने पग्स (कुत्तों की एक नस्ल) के साथ रैंप पर उतरीं. तस्वीर में नज़र आ रही मॉडल समंथा चैन अपने पग चब्बी के साथ कैटवॉक में हिस्सा लेती हुई.
मॉडल ऑड्रे झाओ अपने पग डबिंग के साथ कैटवॉक में हिस्सा लेती हुई.
इमेज कैप्शन, मॉडल ऑड्रे झाओ अपने पग डबिंग के साथ कैटवॉक में हिस्सा लेती हुई.
कुछ मॉडल्स ने कैट वॉक के दौरान अपने कुत्ते को गोद में उठा लिया था. तस्वीर में नज़र आ रही मॉडल जिंजर क्सू अपने पग पैट के साथ.
इमेज कैप्शन, कुछ मॉडल्स ने कैट वॉक के दौरान अपने कुत्ते को गोद में उठा लिया था. तस्वीर में नज़र आ रही मॉडल जिंजर क्सू अपने पग पैट के साथ.
कुत्तों के साथ कैट वॉक की ऐसी ही एक प्रतियोगिता कुछ हफ्ते पहले लंदन फैशन वीक के दौरान हुई थी.
इमेज कैप्शन, कुत्तों के साथ कैट वॉक की ऐसी ही एक प्रतियोगिता कुछ हफ्ते पहले लंदन फैशन वीक के दौरान हुई थी.
इस बुल डॉग ने कुछ हफ्ते पहले ब्यूनस आयर्स में हुए फैशन शो में प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया था.
इमेज कैप्शन, इस बुल डॉग ने कुछ हफ्ते पहले ब्यूनस आयर्स में हुए फैशन शो में प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया था.