चलते हैं पुष्कर...ऊंटों के मेले में

राजस्थान के अजमेर ज़िले में लगने वाले मशहूर पुष्कर मेले के लिए गहमा-गहमी शुरू हो गई है. आइए देखते हैं कैसी है तैयारी और कौन पहुंचा है वहां.

पुष्कर मेला
इमेज कैप्शन, पुष्कर को हिंदुओं का मशहूर तीर्थ स्थल माना जाता है. यहां पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला लगता है. इस बार ये मेला नौ नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगा.
पुष्कर मेला
इमेज कैप्शन, राजस्थान के अजमेर ज़िले में लगने वाले पुष्कर मेले में विदेशी सैलानी बड़ी संख्या में आते हैं. उन्हें पुष्कर खास तौर पर पसंद है.
पुष्कर मेला
इमेज कैप्शन, पुष्कर इसी नाम के झील के किनारे स्थित है. यह हिंदुओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि यहां ब्रह्मा का एकमात्र मंदिर है. लेकिन यहां लगनेवाला पशुओं का मेला भी कम मशहूर नहीं.
पुष्कर मेला
इमेज कैप्शन, इस मेले में बेहतर नस्ल के पशुओं के मालिकों को पुरस्कार भी दिया जाता है.
पुष्कर मेला
इमेज कैप्शन, पुष्कर मेला खासतौर पर ऊंटों की खरीद-बिक्री के लिए लगने वाला मेला है. यहां लाए जानेवाले ऊंटों को उनके मालिक खूब सजाते-संवारते हैं ताकि उन्हें अच्छे से अच्छा खरीदार मिल सके.
पुष्कर मेला
इमेज कैप्शन, पुष्कर का विशेष आकर्षण है यहां लगने वाला पशु मेला. पशु मेले में पशुओं से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम भी किए जाते हैं.
पुष्कर मेला
इमेज कैप्शन, राजस्थान व आसपास के तमाम इलाकों से आदिवासी और ग्रामीण अपने-अपने पशुओं के साथ मेले में शरीक होने आते हैं.
पुष्कर मेला
इमेज कैप्शन, ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है. राजस्थान का कोई मेला हो और ऊंटों की बात न हो, ऐसा नहीं हो सकता.
पुष्कर मेला
इमेज कैप्शन, पुष्कर को हिंदुओं का मशहूर तीर्थ स्थल माना जाता है. यहां पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला लगता है. इस बार ये मेला नौ नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगा.
पुष्कर मेला
इमेज कैप्शन, राजस्थान के अजमेर ज़िले में लगने वाले पुष्कर मेले में विदेशी सैलानी बड़ी संख्या में आते हैं. उन्हें पुष्कर खास तौर पर पसंद है.
पुष्कर मेला
इमेज कैप्शन, पुष्कर इसी नाम के झील के किनारे स्थित है. यह हिंदुओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि यहां ब्रह्मा का एकमात्र मंदिर है. लेकिन यहां लगनेवाला पशुओं का मेला भी कम मशहूर नहीं.
पुष्कर मेला
इमेज कैप्शन, इस मेले में बेहतर नस्ल के पशुओं के मालिकों को पुरस्कार भी दिया जाता है.
पुष्कर मेला
इमेज कैप्शन, पुष्कर मेला खासतौर पर ऊंटों की खरीद-बिक्री के लिए लगने वाला मेला है. यहां लाए जानेवाले ऊंटों को उनके मालिक खूब सजाते-संवारते हैं ताकि उन्हें अच्छे से अच्छा खरीदार मिल सके.
पुष्कर मेला
इमेज कैप्शन, पुष्कर का विशेष आकर्षण है यहां लगने वाला पशु मेला. पशु मेले में पशुओं से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम भी किए जाते हैं.
पुष्कर मेला
इमेज कैप्शन, राजस्थान व आसपास के तमाम इलाकों से आदिवासी और ग्रामीण अपने-अपने पशुओं के साथ मेले में शरीक होने आते हैं.
पुष्कर मेला
इमेज कैप्शन, ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है. राजस्थान का कोई मेला हो और ऊंटों की बात न हो, ऐसा नहीं हो सकता.