अंतरिक्ष में पहुँची शीत ओलंपिक मशाल

रूस में अगले साल होनेवाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मशाल को एक रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में भेजा गया है. देखिए इस मिसाइल के प्रक्षेपण से जुड़ी तस्वीरें.

रूस, सोची, ओलंपिक मशाल,सोयूज़ रॉकेट.
इमेज कैप्शन, रूस के सोची में अगले साल शीतकालीन ओलंपिक खेल होने हैं. इन्हीं खेलों को शोकेस करने के लिए रूस ने ओलंपिक खेलों की मशाल को सोयूज़ रॉकेट में रखकर कज़ाकस्तान के बैकानूर अंतरिक्ष केंद्र से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना किया.
रूस, सोची, ओलंपिक मशाल,सोयूज़ रॉकेट.
इमेज कैप्शन, प्रक्षेपण स्थल के पास के पंप से रॉकेट में लिक्विड ऑक्सीजन ऑक्सीडाइज़र भरी गई. सोची ओलंपिक खेल सात से 23 फ़रवरी तक आयोजित किए जाएंगे.
रूस, सोची, ओलंपिक मशाल,सोयूज़ रॉकेट.
इमेज कैप्शन, प्रक्षेपण यान को प्रक्षेपण प्लैटफॉर्म के शीर्ष पर रखा गया था.
रूस, सोची, ओलंपिक मशाल,सोयूज़ रॉकेट.
इमेज कैप्शन, बैकानूर प्रक्षेपण स्थल की सुरक्षा बेहद कड़ी है. वहां कई नाके हैं. ऐसा ही पहला नाका बैकानूर शहर के प्रवेश द्वार पर है.
रूस, सोची, ओलंपिक मशाल,सोयूज़ रॉकेट.
इमेज कैप्शन, ओलंपिक मशाल को अंतरिक्ष में लेकर जानेवाले रॉकेट को एक विशेष ट्रेन से प्रक्षेपण स्थल तक लाया गया. इस ट्रेन को पैदल सुरक्षाकर्मी सुरक्षा प्रदान कर रहे थे. बहुत धीमी रफ्तार से प्रक्षेपण स्थल तक रॉकेट को ले जाने में कई घंटे लगे.
रूस, सोची, ओलंपिक मशाल,सोयूज़ रॉकेट.
इमेज कैप्शन, उसके बाद एक मशीन की मदद से रॉकेट को लॉन्च पैड पर लंबवत रखा गया और फिर उसे चारों तरफ से सहारा दिया गया ताकि वो स्थिर रह सके.
रूस, सोची, ओलंपिक मशाल,सोयूज़ रॉकेट.
इमेज कैप्शन, ओलंपिक मशाल के साथ अंतरिक्ष यात्री भी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक जा रहे हैं जिनमें रूस के मिखाइल ट्यूरिन, नासा के रिक मास्टाशियो और जापान के कोइची वकाटा शामिल हैं. ये लोग मशाल को अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जाएंगे. हालांकि सुरक्षा कारणों से मशाल को वहां जलाया नहीं जाएगा.
रूस, सोची, ओलंपिक मशाल,सोयूज़ रॉकेट.
इमेज कैप्शन, इससे पहले 1996 में अटलांटा समर ओलंपिक की मशाल को भी अमरीकी अंतरिक्ष यान अटलांटिस से अंतरिक्ष में ले जाया गया था.
रूस, सोची, ओलंपिक मशाल,सोयूज़ रॉकेट.
इमेज कैप्शन, प्रक्षेपण के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर बढ़ता सोयूज़ रॉकेट.