सियासत के खिलाड़ी दिलचस्प अंदाज़ में

पांच राज्यों में सत्ता के लिए पार्टियों के बीच संघर्ष जारी है. दिलचस्प कार्टूनों के जरिए जानिए कहां कौन किसको दे रहा है चुनौती.

राजनीतिक कार्टून, शीला दीक्षित
इमेज कैप्शन, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जीत की हैट्रिक लगा चुकी हैं और इस बार दिल्ली में विकास की दुहाई देकर चौथी बार सत्ता की दौड़ में शामिल हैं. हालांकि कॉमनवेल्थ खेलों में हुए घोटाले और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उनकी सरकार पर अक्सर सवाल उठते हैं.
राजनीतिक कार्टून, डॉ हर्षवर्धन
इमेज कैप्शन, विपक्षी भाजपा ने दिल्ली में सत्ता हासिल करने की मुहिम का नेतृत्व डॉ. हर्षवर्धन को सौंपा है. उनकी बड़ी चुनौती अपनी ही पार्टी के विजय गोयल के संभावित भीतरघात से निपटना भी हो सकती है. पहले पार्टी की ओर से विजय गोयल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की अटकलें थीं लेकिन ऐन वक़्त पर हर्षवर्धन पार्टी का चेहरा बने.
राजनीतिक कार्टून, अरविंद केजरीवाल
इमेज कैप्शन, दिल्ली में इस बार झाड़ू की सवारी कर रहे अरविंद केजरीवाल भी सत्ता की दौड़ में आ गए हैं. वो अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. इन दावों की सच्चाई 8 दिसंबर को सामने आएगी, लेकिन फिलहाल उनकी उमंगों की उड़ान ऊंची दिखती है.
राजनीतिक कार्टून, शिवराज सिंह चौहान
इमेज कैप्शन, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का संबंध भले ही भाजपा से हो, लेकिन उन्हें मोदी के विपरीत मुसलमानी टोपी पहनने से परहेज़ नहीं है. अपने सूबे में ख़ासे लोकप्रिय शिवराज सिंह चौहान जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिशों में जुटे हैं.
राजनीतिक कार्टून, ज्योतिरादित्य सिंधिया
इमेज कैप्शन, ग्वालियर राजघराने से नाता रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में कहा जाता है कि वह मुंह में चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. उन्हें मध्य प्रदेश में कांग्रेस का बेड़ा पार लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
राजनीतिक कार्टून, रमन सिंह
इमेज कैप्शन, पेशे से डॉक्टर रहे रमन सिंह अपने राज्य छत्तीसगढ़ में बतौर मुख्यमंत्री ख़ासे लोकप्रिय हैं, लेकिन उनके राज्य में होने वाले नक्सली हमले समय-समय पर पूरे देश और उनकी धड़कनों को बढ़ाते रहते हैं.
राजनीतिक कार्टून, अशोक गहलोत
इमेज कैप्शन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं लेकिन अपना क़िला बचाने की बड़ी चुनौती उनके सामने है. गहलोत यूं तो सड़क किनारे जनता के बीच कड़क चाय पीने के ख़ूब शौकीन हैं मगर क्या इस बार वही जनता उनकी नैया पार लगाएगी.
राजनीतिक कार्टून, वसुंधरा राजे
इमेज कैप्शन, अशोक गहलोत को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कड़ी टक्कर दे रही हैं. सिंधिया राजपरिवार की बेटी वसुंधरा की छवि कड़े प्रशासक की रही है. जब वह मुख्यमंत्री थीं तो उनकी विरोधी कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता नारे लगाते थे-'नो सीएम, आफ़्टर ऐट पीएम'.