एक दिन उनके लिए जो चले गए ...

अमरीका के लॉस एंजलिस में 'डे ऑफ डेड' उत्सव मनाया जाता है जिसमें कब्रों को सजाया जाता है. नृत्य के बीच केक काट कर उन्हें याद किया जाता है जो दुनिया को अलविदा कह गए. देखिए कुछ तस्वीरें.

'डे ऑफ़ डेड' फेस्टिवल, लॉस एंजिलिस
इमेज कैप्शन, अमरीका के शहर लॉस एंजलिस में मनाया जाने वाला 'डे ऑफ डेड' पूर्वजों से मिलन का उत्सव कहा जाता है. इसमें हिस्सा लेने के लिए वेरोनिका वेलास्कज़ मेकअप कर रही हैं. हिस्पानी लोग इस उत्सव में ख़ास तौर से हिस्सा लेते हैं.
'डे ऑफ़ डेड' फेस्टिवल, लॉस एंजिलिस
इमेज कैप्शन, मान्यता है कि हर साल एक दिन मृत अपने प्रियजनों को देखने के लिए धरती पर वापस लौटते हैं.
इस दिन लोग परिवार के मृत लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं. इस दिन वो पकवान बनाते हैं और कब्रों को सजाते हैं.
इमेज कैप्शन, इस दिन लोग परिवार के मृत लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं. इस दिन वो पकवान बनाते हैं और कब्रों को सजाते हैं.
'डे ऑफ़ डेड' फेस्टिवल, लॉस एंजिलिस
इमेज कैप्शन, लॉस एंजलिस में मनाए जा रहे 14वें 'डे ऑफ़ डेड' फेस्टिवल के अनोखे त्योहार में जूली गिरॉन अपनी सात साल की बेटी अबी वाल्टर्स के साथ एक फ़ोटो फ्रेम से झांकते हुए.
'डे ऑफ़ डेड' फेस्टिवल, लॉस एंजिलिस
इमेज कैप्शन, क्लीफ़ोर्ड बेली और केरिस अलेक्ज़ेंडर कब्र पर लगे यादगार पत्थर के सामने एक दूसरे को चूमते हुए.
'डे ऑफ़ डेड' फेस्टिवल, लॉस एंजिलिस
इमेज कैप्शन, अपने परिवार के सदस्य को याद करती एक महिला.
'डे ऑफ़ डेड' फेस्टिवल, लॉस एंजिलिस
इमेज कैप्शन, याज़मिन डी लॉ रोज़ा और रोज़ी लोपेज़ मौत के दिन के इस ख़ास त्योहार को देखने के लिए पहुंची.
'डे ऑफ़ डेड' फेस्टिवल, लॉस एंजिलिस
इमेज कैप्शन, एक एज़ेटेक नर्तक मौत के दिन के अवसर पर अपनी प्रस्तुति देने की तैयारी करते हुए.
'डे ऑफ़ डेड' फेस्टिवल, लॉस एंजिलिस
इमेज कैप्शन, लिज़ा नेल्सन और किमलिघ सीबेल इस त्योहार के मौके पर एक कब्र पर बैठे हुए हैं.
'डे ऑफ़ डेड' फेस्टिवल, लॉस एंजिलिस
इमेज कैप्शन, अपने विशिष्ट परिधान में महिला अपने हाथों में केक लिए हुए.
'डे ऑफ़ डेड' फेस्टिवल, लॉस एंजिलिस
इमेज कैप्शन, तस्वीर में तीन साल की उम्र के एलेज़ा वेगा को पुतले की नक़ल उतारते हुए देखा जा सकता है.