भारत-ऑस्ट्रेलिया सिरीज़ के निर्णायक वनडे की कहानी तस्वीरों की ज़ुबानी.
इमेज कैप्शन, सात वडे मैचों की श्रृंखला में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर सिरीज़ अपने नाम कर ली है.
इमेज कैप्शन, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में खेले गए सातवें वनडे का सबसे ऐतिहासिक पल भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का शानदार दोहरा शतक रहा. रोहित शर्मा ने 158 गेंदों में 209 रन बनाए.
इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा ने अपनी इस यादगार पारी में 16 छक्के भी लगाए. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन के बांग्लादेश के ख़िलाफ़ लगाए 15 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
इमेज कैप्शन, भारतीय ओपन शिखर धवन को ज़ेवियर डोहर्टी ने 60 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. इस तस्वीर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शिखर के पतन का जश्न मना रहे हैं.
इमेज कैप्शन, भारत ने निर्धारित पचास ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाए. युवराज सिंह इस मैच में सिर्फ़ 12 रन ही बना सके.
इमेज कैप्शन, भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी 38 गेंदों में 92 रन की पारी खेली. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 167 रन की साझेदारी की.
इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा और धोनी की साझेदारी ने ही भारतीय पारी को एक समय 35.5 ओवर चार विकेट के नुकसान पर 207 रन से 49.3 ओवर में 374 रनों तक पहुँचा दिया.
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत ख़राब रही. तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने ओपनर एजे फिंच को मात्र पाँच रन के स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट कर दिया. शमी ने एडम वॉग्स की भी गिल्लियाँ बिखेर दीं.
इमेज कैप्शन,
युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बेली को रन आउट कर 70 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दे दिया. बेली सिर्फ़ चार रन ही बना सके.
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मेक्सवेल ने भी 22 गेंदों में तेज़ी से 60 रन बनाए. उन्होंने सात छक्के भी लगाए.
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फॉकनर ने शानदार 116 रन बनाए और मैकके के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 115 रन की रिकॉर्ड साझेदारी भी की. लेकिन वे ऑस्ट्रेलिायई को जीत नहीं दिला सके. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 326 रन बनाकर ही ऑउट हो गई.