हकीमुल्ला का उत्कर्ष और अंत

ड्रोन हमले में मारे गए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के मुखिया हकीमुल्ला महसूद का जीवन तस्वीरों में.

हकीमुल्ला महसूद
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के कबायली इलाक़े उत्तरी वजीरिस्तान में अमरीकी ड्रोन हमलों में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख हकीमुल्ला महसूद की मौत हो गई. साल 2008 में हकीमुल्ला महसूद ने पत्रकारों के सामने रॉकेट चलाकर दिखाया था.
हकीमुल्ला महसूद
इमेज कैप्शन, हकीमुल्ला महसूद एक ऐसे वक़्त ड्रोन हमले में मारे गए हैं जब सरकारी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तानी सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल को शनिवार को तालिबान से बातचीत के लिए उत्तरी वजीरिस्तान जाना था.
हकीमुल्ला महसूद
इमेज कैप्शन, साल 2004 में जब तालिबान कमांडर बैतुल्ला महसूद दुनिया के सामने आए तो हकीमुल्ला महसूद ज़ुल्फ़ीकार महसूद के नाम से उनके प्रवक्ता की हैसियत से काम करते थे. बैतुल्ला महसूद की मौत के बाद उन्हें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का प्रमुख बनाया गया था.
हकीमुल्ला महसूद
इमेज कैप्शन, वे तालिबान के शीर्ष कमांडर बनने से पहले कुर्रम एजेंसी, औरकज़ई एजेंसी और ख़ैबर में तालिबान लड़ाकों का नेतृत्व कर रहे थे. हकीमुल्ला महसूद ने ही साल 2007 में करीब तीन सौ पाकिस्तानी सैनिकों का अपहरण कर पाकिस्तानी सरकार के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी.
हकीमुल्ला महसूद
इमेज कैप्शन, अमरीका ने हकीमुल्ला महसूद के सिर पर पचास लाख डॉलर का इनाम रखा हुआ था. इस तस्वीर में हकीमुल्ला बैतुल्ला महसूद के साथ नज़र आ रहे हैं. बैतुल्ला की 2009 में एक अमरीकी ड्रोन हमले में मौत हो गई थी.
हकीमुल्ला महसूद
इमेज कैप्शन, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख बनने से पहले वे ख़ैबर, औरकज़ई और कुर्रम एजेंसी के कमांडर थे. इस इलाक़े में नाटो के लिए सामान ले जाने वाली गाड़ियों पर हमले करने के लिए वे कुख्यात थे. यहाँ होने वाले अधिकतर हमलों के मास्टरमाइंड वे ही होते थे.
हकीमुल्ला महसूद
इमेज कैप्शन, हकीमुल्ला महसूद ने बीबीसी को दिए अपने आख़िरी इंटरव्यू में कहा था कि वे सरकार के साथ गंभीर वार्ता के लिए तैयार हैं.