जब 'रावण' की मृत्यु पर मना शोक

रामानंद सागर की रामायण से जुडी कई दिलचस्प बातें हम आपको पिछले दो अंकों में दिखा चुके हैं. पेश है इन खास तस्वीरों का आखिरी और तीसरा हिस्सा.

रामायण धारावाहिक
इमेज कैप्शन, रामायण के 78 एपिसोड पूरे होने के बाद दर्शको ने लव कुश की कहानी की मांग की. इस कहानी के लिए रामानंद सागर तैयार नहीं थे और उन्होंने कहा कि अगर वो लव कुश की कहानी बनाएंगे तो वो एक काल्पनिक कहानी होगी. इस कहानी के टीवी पर आते ही कई विवाद सामने आए और रामानंद सागर पर दस साल तक कोर्ट केस चला.
रामायण धारावाहिक
इमेज कैप्शन, 80 के दशक में जब रामायण धारावाहिक टीवी पर आया तो इसके साथ ही कई स्पेशल इफेक्ट्स भी देखने को मिले, जैसे हनुमान का संजीवनी बूटी लाना, पुष्पक विमान का उड़ना आदि.
रामायण धारावाहिक
इमेज कैप्शन, प्रेम सागर बताते हैं कि जब रामायण के दौरान बहुत सारे जूनियर कलाकारों की ज़रुरत पड़ती थी तो गाँव-गाँव जाकर ढोल नगाड़ो के साथ घोषणा की जाती थी और कलाकार भर्ती किए जाते थे.
रामायण धारावाहिक
इमेज कैप्शन, प्रेम सागर बताते है, ''स्पेशल इफेक्ट्स के बारे में जानने के लिए वे ओरिजिनल किंग कॉन्ग के निर्माता से हॉलीवुड में मिलकर आए थे. साथ ही कई किताबो को पढ़कर रामायण में ये इफेक्ट्स डाले गए.''
रामायण धारावाहिक
इमेज कैप्शन, पांच महाद्वीपों में दिखाई जाने वाली रामायण को विश्व भर में 65 करोड़ से ज्यादा लोगो ने टीवी पर देखा.
रामायण धारावाहिक
इमेज कैप्शन, कहा जाता है कि उस दौर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रामायण के प्रसारण के दौरान किसी से मिलना तो क्या किसी का फोन भी उठाना पसंद नहीं करते थे.
रामायण धारावाहिक
इमेज कैप्शन, हर हफ्ते रामायण के ताज़ा एपिसोड के कैसेट दूरदर्शन के दफ्तर भेजे जाते थे. कई बार तो ये कैसेट प्रसारण के आधे घंटे पहले भी पहुंचे. रामायण की शूटिंग लगातार 550 से ज्यादा दिनों तक चली.
रामायण धारावाहिक
इमेज कैप्शन, जबा 'रामायण' में रावण की मृत्यु होती है तो रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के गांव में शोक मनाया गया था.
रामायण धारावाहिक
इमेज कैप्शन, सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने शानदार अभिनय कर रामायण में सीता की भूमिका को जीवंत कर दिया था.
रामायण धारावाहिक
इमेज कैप्शन, रामायण में राम सेतु के निर्माण का दृश्य चेन्नई में शूट किया गया था. प्रेम सागर बताते हैं कि चेन्नई के नीले समुद्र जैसा दृश्य गुजरात में नहीं मिल पाया जिस कारण उन्हें उसे चेन्नई में शूट करना पड़ा.