मैंगा लड़ाकों की रोमांचक दुनिया

लंदन में ब्वॉय ब्लू इंटरटेनमेंट की नई प्रस्तुति में जापान के मैंगा लड़ाकों की अनूठी दुनिया को एक नृत्य-नाटिका के जरिए रंग मंच पर साकार किया गया है.

पूर्वी लंदन की डांस कंपनी ब्वॉय ब्लू इंटरटेनमेंट की नई प्रस्तुति जापान के मैंगा से प्रभावित हिप-हॉप नृत्य शैली और मार्शल आर्ट के फ्यूज़न पर आधारित है.
इमेज कैप्शन, पूर्वी लंदन की डांस कंपनी ब्वॉय ब्लू इंटरटेनमेंट की नई प्रस्तुति जापान के मैंगा से प्रभावित हिप-हॉप नृत्य शैली और मार्शल आर्ट के फ्यूज़न पर आधारित है.
पाइड पाइपर के हिप-हॉप संस्करण की पुरस्कार वितेजा टीम दि फाइव एंड दि प्राफसी ऑफ प्राना के प्रीमियर के मौके पर लंदन के कला प्रदर्शनी स्थल बारबिकन पहुंची.
इमेज कैप्शन, पाइड पाइपर के हिप-हॉप संस्करण की पुरस्कार वितेजा टीम दि फाइव एंड दि प्राफसी ऑफ प्राना के प्रीमियर के मौके पर लंदन के कला प्रदर्शनी स्थल बारबिकन पहुंची.
नाटक के निर्माता ने बताया कि प्राना योद्धाओं का एक गुप्त दल है जो शांति की स्थापना के लिए काम कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, नाटक के निर्माता ने बताया कि प्राना योद्धाओं का एक गुप्त दल है जो शांति की स्थापना के लिए काम कर रहे हैं.
इस प्रस्तुति के लिए नृत्य निर्देशन केंड्रिक "एचटूओ" सैंडी और संगीतकार माइकल मिकी हैं.
इमेज कैप्शन, इस प्रस्तुति के लिए नृत्य निर्देशन केंड्रिक "एचटूओ" सैंडी और संगीतकार माइकल मिकी हैं.
जापान के मैंगा कलाकार अकियो तनाका ने विशेष सहयोग दिया है.
इमेज कैप्शन, जापान के मैंगा कलाकार अकियो तनाका ने विशेष सहयोग दिया है.
तनाका के रेखाचित्रों ने पृष्ठिभूमि में कुंग-फू स्टाइल के एक्शन दृश्यों को रचने में अहम भूमिका अदा की.
इमेज कैप्शन, तनाका के रेखाचित्रों ने पृष्ठिभूमि में कुंग-फू स्टाइल के एक्शन दृश्यों को रचने में अहम भूमिका अदा की.
दि फाइव एंड दि प्राफसी ऑफ प्राना का प्रर्दशन दो नवंबर 2013 लंदन के बारबिकन थियेटर में होगा. फोटो: एम्मा लिंच/बीबीसी, रेखाचित्र: अकियो तनाका.
इमेज कैप्शन, दि फाइव एंड दि प्राफसी ऑफ प्राना का प्रर्दशन दो नवंबर 2013 लंदन के बारबिकन थियेटर में होगा. फोटो: एम्मा लिंच/बीबीसी, रेखाचित्र: अकियो तनाका.