खिलाड़ी जो बनाएंगे सचिन के साथ इतिहास

बीबीसीआई ने नवंबर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ़ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. यह टीम इस लिहाज से खास है क्योंकि इसमें शामिल खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की विदाई के ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे.

महेन्द्र सिंह धोनी
इमेज कैप्शन, वेस्ट इंडीज़ के खि़लाफ दो टेस्ट मैचों की यह श्रृंखला 6 नवम्बर से कोलकाता में शुरू हो रही है. कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इस श्रृंखला में जीत के साथ मास्टर बलास्टर को विदाई देना चाहेंगे.
शिखर धवन
इमेज कैप्शन, बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज शिखर धवन सचिन को जीत का तोहफा देने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहेंगे.
चेतेश्वर पुजारा
इमेज कैप्शन, हाल ही में विवाह बंधन में बंधने वाले चेतेश्वर पुजारा के लिए सचिन की आखिरी पारी का गवाह बनने का अनुभव खास होगा.
सचिन तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, मैदान पर सचिन की पारियां भले ही खत्म हो जाएं, लेकिन करोड़ों खेल प्रेमियों के दिलों में उनकी बादशाहत कभी खत्म नहीं होगी.
विराट कोहली
इमेज कैप्शन, विराट कोहली ने हाल में कहा था, ''पिछले 24 साल से हमने कभी यह नहीं सोचा कि कोई भारतीय क्रिकेट टीम सचिन के बगैर भी हो सकती है.''
आर. अश्विन
इमेज कैप्शन, इस सिरीज़ का दूसरा और अंतिम मैच 14 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा.
भुवनेश्वर कुमार
इमेज कैप्शन, चयनकर्ताओं ने इस सीरिज के लिए हरभजन के मुकाबले भुवनेश्वर कुमार पर अधिक भरोसा किया.
प्रज्ञान ओझा
इमेज कैप्शन, टेस्ट टीम में शामिल किए गए प्रज्ञान ओझा को हाल में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में 10वां स्थान मिला है.
अमित मिश्रा
इमेज कैप्शन, लेग स्पिनर अमित मिश्रा के बारे में माना जा रहा है कि वो टीम में अनिल कुंबले की कमी को पूरा कर सकते हैं.
अजिक्य रहाने
इमेज कैप्शन, घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले महाराष्ट्र के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को उम्मीद है कि इस बार उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका ज़रूर मिलेगा.
उमेश यादव
इमेज कैप्शन, टीम इंडिया की ज़रूरत बन चुके उमेश यादव की गेंदबाजी को रफ्तार के लिए जाना जाता है.
रेहित शर्मा
इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा भारत की तरफ से टी-20 में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी हैं.
ईशांत शर्मा
इमेज कैप्शन, टेस्ट सिरीज़ के लिए ज़हीर ख़ान की जगह ईशांत शर्मा को जगह दी गई है.