परी हूं मैं.. जब बन ठन कर पहुँचे मालिक और कुत्ते

न्यूयॉर्क में आयोजित कुत्तों की एक परेड में अपने प्यारे कुत्तों को बेहद करीने से सजा कर पहुंचे उनके मालिक. देखिए तस्वीरों ये दिलचस्प नज़ारे

हैलोवीन डॉग परेड,न्यूयॉर्क
इमेज कैप्शन, अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में आयोजित 23वीं सालाना टॉम्पस्किन स्क्वेयर हैलोवीन डॉग परेड मौक़ा था कुत्तों के बन ठन कर पहुंचने का.
हैलोवीन डॉग परेड,न्यूयॉर्क
इमेज कैप्शन, ये रेशमी ज़ुल्फ़ें... इनकी शक्ल पर मत जाइए. लिबास पर नज़र दौड़ाइए.
हैलोवीन डॉग परेड,न्यूयॉर्क
इमेज कैप्शन, इन्हें रूप दिया गया है भविष्यवक्ता ज़ोल्तार का.
हैलोवीन डॉग परेड,न्यूयॉर्क
इमेज कैप्शन, 'स्टार वॉर्स' के क़िरदारों से अगर आप वाकिफ़ हैं तो आप इनके रूप को तो समझ ही गए होंगे.
हैलोवीन डॉग परेड,न्यूयॉर्क
इमेज कैप्शन, हैलोवीन में हिस्सा लेने के लिए इतनी तैयारी सचमुच इन प्रतिभागियों की दिलचस्पी की हद बयान करती है.
हैलोवीन डॉग परेड, न्यूयॉर्क
इमेज कैप्शन, इन्होंने रूप लिया है 'गुड-विच' और 'बैड विच' का. मालकिन हैं बुरी चुड़ैल और प्यारा कुत्ता है अच्छी चुड़ैल के रूप में.
हैलोवीन डॉग परेड,न्यूयॉर्क
इमेज कैप्शन, इन साहब को मैदान में उतारा गया है एक पहलवान के तौर पर.
हैलोवीन डॉग परेड,न्यूयॉर्क
इमेज कैप्शन, इन नन्हे साहब को बनाया गया है घोड़ा जिस पर सवार है लाल कपड़ों वाला सवार.
हैलोवीन डॉग परेड,न्यूयॉर्क
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर सोचने पर मजबूर करती है कि इसकी तैयारी के लिए कितना वक्त लगा होगा.
हैलोवीन डॉग परेड,न्यूयॉर्क
इमेज कैप्शन, अपने कुत्ते को शेर बनाकर पेश करने की ये अदा भी ख़ूब रही.
हैलोवीन डॉग परेड,न्यूयॉर्क
इमेज कैप्शन, इनके मालिक हैलोवीन में हिस्सा लेने के लिए इन्हें टर्की बनाकर ले आए.