एक राजकुमारी की शादी...

इंडोनेशिया के योग्यकर्ता की राजकुमारी शादी के बंधन में बंध गई. शादी में हज़ारों लोग पहुंचे थे. ये शादी किसी परीकथा से कम नहीं थी.

इंडोनेशिया शाही शादी
इमेज कैप्शन, बीते बुधवार को इंडोनेशिया की योग्यकर्ता सल्तनत की राजकुमारी गस्ती रतु कंजेंग हयु की शादी कंजेंग पंगेरन हर्यो नोतोनेगोरो से हुई. वर-वधू की बग्गी को परंपरा के मुताबिक 12 घोड़ों ने खींचा.
इंडोनेशिया शाही शादी
इमेज कैप्शन, राजकुमारी गस्ती रतु कंजेंग हयु पिछले 10 साल से कंजेंग पंगेरन हर्यो नोतोनेगोरो को जानती थीं.
इंडोनेशिया शाही शादी
इमेज कैप्शन, शादी के समारोह की शुरुआत वर और वधू के शुद्धिकरण से होती है.
इंडोनेशिया शाही शादी
इमेज कैप्शन, केपीएच नोतोनेगोरो ने इसी साल जून में राजकुमारी के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा था.
इंडोनेशिया शाही शादी
इमेज कैप्शन, राजकुमारी और उनके दूल्हे ने एक ही स्कूल में पढ़ाई की है लेकिन उनकी मुलाकात अमरीका में हुई थी.
इंडोनेशिया शाही शादी
इमेज कैप्शन, राजकुमारी के पिता सुल्तान हमेंगकुबुवोनो दसवें न सिर्फ़ योग्यकर्ता के सुल्तान हैं बल्कि योग्यकर्ता के गवर्नर भी हैं. राजकुमारी को उनके दूल्हे और उनके चाचा ने उठाया हुआ है.
इंडोनेशिया शाही शादी
इमेज कैप्शन, सुल्तान हमेंगकुबुवोनो दसवें को लोकतांत्रिक तरीके से साल 1998 में गवर्नर चुना गया था.
इंडोनेशिया शाही शादी
इमेज कैप्शन, राजकुमारी गस्ती रतु कंजेंग हयु अपनी मां से आशीर्वाद लेती हुई. इस शादी का प्रसारण इंटरनेट पर किया गया था.
इंडोनेशिया शाही शादी
इमेज कैप्शन, तीन दिन तक चली इस शादी में पूरे इंडोनेशिया से लोग पहुंचे. जिनमें इंडोनेशिया के राष्ट्रपति एस बी युधोयुनो भी शामिल थे.