ये है 'सबसे हल्का' फुल साइज़ आइपैड

आइपैड एयर के अलावा ऐपल ने अपने सात इंच के टैबलेट आइपैड मिनी का भी नया संस्करण लॉन्च किया है. नए आइपैड मिनी में रेटिना डिसप्ले दिया गया है. तस्वीरों में देखिए नए आइपैड की एक झलक.

ऐपल
इमेज कैप्शन, ऐपल के सीइओ टिम कुक एक समारोह में आइपैड का नया संस्करण लोगों के सामने लेकर आए. कंपनी का दावा है कि आइपैड एयर सबसे हल्का फुल साइज़ टैबलेट है.
ऐपल
इमेज कैप्शन, क़रीब साढ़े नौ इंच (9.7 इंच) का ये टैबलेट सिर्फ 0.3 इंच मोटा है और इसका वज़न 0.45 किलोग्राम है. आइपैड एयर में ए7 चिप लगाया गया है.
ऐपल
इमेज कैप्शन, ऐपल ने अपने सात इंच के टैबलेट आइपैड मिनी का भी नया संस्करण लॉन्च किया है. नए आइपैड मिनी में रेटिना डिसप्ले दिया गया है.
ऐपल
इमेज कैप्शन, अमरीकी बाज़ार में आइपैड एयर की क़ीमत 499 डॉलर से शुरू होंगी, जबकि न्यू आइपैड मिनी का सबसे सस्ता संस्करण 399 डॉलर में उपलब्ध होगा.
ऐपल
इमेज कैप्शन, आइपैड एयर एक नवंबर से ही अमरीकी बाज़ार में उपलब्ध हो जाएगा जबकि न्यू आइपैड मिनी नवंबर महीने के अंत तक बाज़ार में उतारा जाएगा.
ऐपल
इमेज कैप्शन, ऐपल ने इस समारोह में नए लैपटॉप समेत कई उपयोगी और मनोरंजक ऐप भी लॉन्च किए.
ऐपल
इमेज कैप्शन, ऐपल ने मैक डेस्कटॉप का भी नया मॉडल लॉन्च किया है.