बीते दिनों बॉलीवुड के सितारों ने कहां-कहां बिखेरे जलवे. तस्वीरों के ज़रिए एक झलक.
इमेज कैप्शन, मुंबई में हुए एक समारोह में शाहरुख़ ख़ान. शाहरुख़ ख़ान की पिछली रिलीज़ फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने काफ़ी बिज़नेस किया था.
इमेज कैप्शन, 'चेन्नई एक्सप्रेस' को कमाई के लिहाज से बॉलीवुड की सबसे कामयाब फ़िल्म माना जा रहा है. हाल ही में शाहरुख़ ख़ान अपने स्टेज शो 'टेम्पटेशन रीलोडेड' के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के दौरे पर थे.
इमेज कैप्शन, देश के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 'बॉलीवुड के शहंशाह' अमिताभ बच्चन भी पहुँचे. हाल ही में अमिताभ की सेहत कुछ नासाज़ थी लेकिन उन्होंने फ़ेसबुक पर अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि अब वह बिलकुल ठीक हैं.
इमेज कैप्शन, मुंबई में हुए एक समारोह में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा नज़र आए.
इमेज कैप्शन, बीते दिनों शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और उनके स्वामित्व वाली आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स मैच फ़िक्सिंग विवाद को लेकर आरोपों के घेरे में रही. लेकिन यहां शिल्पा बिलकुल बेफ़िक्र नज़र आईं और खुलकर फ़ोटोग्राफ़र्स को पोज़ दिए.
इमेज कैप्शन, मुंबई में हुए एक समारोह में वीजे और अभिनेत्री सोफी चौधरी. सोफी हाल ही में 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई-दोबारा' और 'शूट आउट ऐट वडाला' जैसी फ़िल्मों में नज़र आई थीं.
इमेज कैप्शन, एक कार्यक्रम के दौरान सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम सिन्हा (दाएं).
इमेज कैप्शन, युवा कलाकार इमरान ख़ान और टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस. इमरान की फ़िल्म 'गोरी तेरे प्यार में' रिलीज़ होने को तैयार है. वहीं लिएंडर पेस ने हाल ही में यूएस ओपन पुरुष युगल ख़िताब जीता था.