हैलोवीन के रंग

अमरीका और यूरोप में अक्तूबर में आयोजित होने वाला हैलोवीन उत्सव ख़ासा लोकप्रिय है. इसमें लोग भूतों का स्वांग रचकर दूसरों को डराने की कोशिश करते हैं.

हैलोवीन, तस्वीरें
इमेज कैप्शन, जर्मनी के डार्मस्टड शहर के फ़्रैंकस्टाइन किले में आयोजित हैलोवीन उत्सव के दौरान एक महिला को डराने की कोशिश करता एक व्यक्ति. (फ़ोटो: गेटी)
हैलोवीन, तस्वीरें
इमेज कैप्शन, यह उत्सव आमतौर पर अक्तूबर के महीने में मनाया जाता है. जर्मनी में इसकी शुरूआत 1978 में हुई जब अमरीका के 435वें परिवहन स्क्वाड्रन के सैनिक राइन मेन सैन्य अड्डे पर पहुँचे और फ्रैंकस्टाइन किले में हैलोवीन मनाने का फ़ैसला किया. (फ़ोटो: गेटी)
हैलोवीन, तस्वीरें
इमेज कैप्शन, ऐतिहासिक दस्तावेज़ों के मुताबिक़ फ्रैंकस्टाइन किले सन 1252 में बना था. यहां आयोजित होने वाला हैलोवीन उत्सव यूरोप का सबसे अधिक लोकप्रिय हैलोवीन उत्सव बन गया है. (फ़ोटो: गेटी)
हैलोवीन, तस्वीरें
इमेज कैप्शन, फ्रैंकस्टाइन क़िले में बने टार्चर चैंबर के बाहर शो शुरू होने का इंतजार करते दर्शक. (फ़ोटो: गेटी)
हैलोवीन, तस्वीरें
इमेज कैप्शन, भूत की आंखों में आंखें डालने की जुर्रत करता एक दर्शक. (फ़ोटो: गेटी)
हैलोवीन, तस्वीरें
इमेज कैप्शन, फ्रैंकस्टाइन क़िले में आए दर्शक भूतों के साथ फ़ोटो लेने से ख़ुद को रोक नहीं सके. (फ़ोटो: गेटी)
हैलोवीन, तस्वीरें
इमेज कैप्शन, क़िले के एक पिंजड़े में बंद भूत ने इन महिलाओं का गला ही पकड़ा लिया. डर को इनके चेहरे पर देखा जा सकता है. (फ़ोटो: गेटी)
हैलोवीन, तस्वीरें
इमेज कैप्शन, जानवर का रूप धारण करने वाला यह व्यक्ति लोगों को डराने का प्रयास करते हुए. (फ़ोटो: गेटी)
हैलोवीन, तस्वीरें
इमेज कैप्शन, फ्रैंकस्टाइन क़िले में इस भूत ने जब इस महिला के गले को अपने कब्ज़े में लिया तो उनके गले से चीख निकल गई. (फ़ोटो: गेटी)
हैलोवीन, तस्वीरें
इमेज कैप्शन, भूत के वेश में आए लोगों ने फ़ोटोग्राफ़रों के सामने जमकर पोज़ दिए. (फ़ोटो: गेटी)
हैलोवीन, तस्वीरें
इमेज कैप्शन, अमरीका के डेनवर में 13वीं मंज़िल के हंटेड हाउस के एक चरित्र को देखकर एक महिला इतना डर गई कि उसने अपनी मित्र को ही पकड़ लिया. (फ़ोटो: रॉयटर्स)
हैलोवीन, तस्वीरें
इमेज कैप्शन, 13वीं मंज़िल के हंटेड हाउस का एक चरित्र अमरीका के डेनवर में लोगों के बीच से गुजरता हुआ. एक अनुमान के मुताबिक़ अमरीका में इससे सालाना 30-50 करोड़ डॉलर का कारोबार होता है. (फ़ोटो: रॉयटर्स)
हैलोवीन, तस्वीरें
इमेज कैप्शन, जर्मनी के शहर बोटराप के मूवी पार्क में आयोजित होने वाले हैलोवीन हॉरर पार्टी के शो दि वॉकिंग डेड के लिए तैयार होता एक कलाकार. (फ़ोटो: रॉयटर्स)
हैलोवीन, तस्वीरें
इमेज कैप्शन, अमरीका के ओकला के निवासी जोहानी मुलनिस ने अपने घर के सामने एक सिर विहीन पुतले को अपने कपड़े पहनाकर हैलोवीन बनाकर लिटा दिया. (फ़ोटो: एपी)
हैलोवीन, तस्वीरें
इमेज कैप्शन, जर्मनी के बोटराप के मूवी पार्क में आयोजित होने वाले हैलोवीन हॉरर पार्टी के शो दि वॉकिंग डेड में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं. (फ़ोटो: रॉयटर्स)