जहाँ गायों की सुंदरता का उत्सव मनाया जाता है

इंडोनेशिया के मडुरा में गायों की सुंदरता का उत्सव होता है जिसका नाम है सोपी सोनोक फ़ेस्टिवल.

सोपी सोनोक
इमेज कैप्शन, इंडोनेशिया के मडुरा में गायों की सुंदरता का महोत्सव मनाया जाता है जिसका नाम है सोपी सोनोक फ़ेस्टिवल.
सोपी सोनोक
इमेज कैप्शन, इस फ़ेस्टिवल में गायों को खूब सजाया, संवारा जाता है, उनकी साफ़-सफ़ाई की जाती है.
सोपी सोनोक
इमेज कैप्शन, तस्वीर में एक व्यक्ति अपनी सजी-संवरी गाय के साथ आयोजन स्थल की ओर जाता हुआ नज़र आ रहा है.
सोपी सोनोक
इमेज कैप्शन, महोत्सव के दौरान गायों की सुंदरता की प्रतियोगिता होती है और विजेता का चुनाव साज-सज्जा, सफ़ाई और चाल के आधार पर किया जाता है.
सोपी सोनोक
इमेज कैप्शन, तस्वीर में एक गाय का मालिक अपनी सजी संवरी गाय का मुंह पानी से साफ़ कर रहा है.
सोपी सोनोक
इमेज कैप्शन, समारोह में गाजे-बाजे के साथ गायों की सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.
सोपी सोनोक
इमेज कैप्शन, सोपी सोनोक फेस्टिवल के दौरान बड़ी संख्या में लोग सुंदर गायों की इस प्रतियोगिता को देखने के लिए जमा होते हैं.