अंडों के छिल्कों से बना मुर्गा, सूअर के माँस से बना पोट्रेट. वैकल्पिक कलाकारों की अनूठी दुनिया.
इमेज कैप्शन, लेखक डेविड कैरियर और जोएकिम पिसारो ने अपनी नई किताब में अपारंपरिक कला की दुनिया में झांकने की कोशिश की है. किताब का नाम है- वाइल्ड आर्ट. यह तस्वीर का नाम है मोनड्रियन मोबाइल. इसकी कलाकार हैं इमिलि डफ़ी.
इमेज कैप्शन, लेखकों ने स्केटरों, सर्फ़रों, क्लब किड्स और गुरिल्ला एक्टिविस्टों के विज़ुअल कल्चर को दर्शाया है. मुख्य आर्ट गैलरियां और संग्रहालय अक्सर इनके काम की उपेक्षा कर देते हैं.
इमेज कैप्शन, कैरियर कहते हैं, "आप व्हिटनी, दि मेट या मोमा (अमरीका की आर्ट गैलरियां) से बाहर निकलते हैं तो ये कलाकृतियां ठीक आपने सामने होती हैं, सड़क पर."
इमेज कैप्शन, वह कहते हैं, "दूसरी बात ये है कि सड़क पर बनाई कलाकृति को अक्सर एक उपद्रव की तरह देखा जाता है, पुलिसिया समस्या कीतरह. बहुत कम लोग होते हैं जो कहें कि दरअसल यह ख़ूबसूरत है, यह अच्छी है."
इमेज कैप्शन, पिसारो कहते हैं, "हम एक ऐसा उदाहरण चाहते हैं जो सचमुच में रोमांचक हो, चमत्कारिक हो, असाधारण हो."
इमेज कैप्शन, जेसन मेकीयर का बेकन (सूअर का मांस) से बनाया गया केविन बेकन (हॉलीवुड स्टार) का पोट्रेट उन मुख्य कलाकृतियों में से है जिनमें मक्खन से बनीं प्रतिमाएं, तराशी गई सब्ज़ियां और चॉकलेट के पुतले हैं.
इमेज कैप्शन, पेशेवर मूर्तिकार स्टुअर्ट मर्डॉक ने इंग्लैंड के बॉर्नमाउथ समुद्रतट पर रखी यह विशाल डेकचेयर बनाई है. माना जाता है कि साढ़े आठ मीटर ऊंची और करीब छह टन वजनी यह डेकचेयर दुनिया में सबसे बड़ी है.
इमेज कैप्शन, ब्रितानी कलाकार काएल बीन ने यह मूर्ति बनाई है. इसका शीर्षक है- कौन पहले आया? इसमें अंडों के छिल्कों से मुर्गा बनाया गया है. वाइल्ड आर्ट को फ़ेडन ने प्रकाशित किया है.