पेरिस की सड़कों पर गुस्साए छात्र-छात्राएं

पेरिस के एक स्कूल से कोसोवो की एक छात्रा को हिरासत में लेकर पूरे परिवार समेत निर्वासित किए जाने के ख़िलाफ़ विद्यार्थी सड़कों पर उतर आए.

पेरिस छात्र प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, पेरिस के एक स्कूल से कोसोवो की 15 साल की एक छात्रा को हिरासत में लेने और उसे पूरे परिवार के साथ निर्वासित किए जाने के ख़िलाफ़ हाईस्कूल के विद्यार्थी सड़क पर उतर आए हैं.
पेरिस छात्र प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, लियोनार्दा डिबरानी को एक स्कूल ट्रिप के दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और सरकार ने उसके माता-पिता और पांच भाई-बहनों के साथ उन्हें कोसोवो निर्वासित कर दिया था. विद्यार्थी फ़्रांस के गृहमंत्री मैनएल वॉल्स से नाराज़ हैं और उन्होंने तख़्तियों पर "वॉल्स को रोको" लिखा हुआ है.
पेरिस छात्र प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, पेरिस के लीसी टर्गॉट स्कूल के विद्यार्थी अपने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. कोसोवो की लियोनार्दो डिबरानी के अलावा अमरीकी मूल के एक छात्र खात्शिक कछ्ट्रयान को भी निर्वासित किया गया था.
पेरिस छात्र प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों के पीछे लगे रखे स्लोगनों में लिखा है, "कोई निष्कासन नहीं."
पेरिस छात्र प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, इस विद्यार्थी ने जो टोपी पहन रखी है उस पर लिखा है "विद्रोही विद्यार्थी."
पेरिस छात्र प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, इस छात्रा ने अपने माथे पर फ़्रांस के गृहमंत्री मैनुअल वॉल्स का नाम लिखकर काट दिया है. वॉल्स विद्यार्थियों के निशाने पर हैं.
पेरिस छात्र प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, स्कूल के बाहर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं एकत्र हुए. प्रदर्शन कर रहे इन छात्र-छात्राओं में से एक के कार्ड पर लिखा है, "लियोनार्दो और खात्शिक की मदद करो."