क़ैद में जंगल

वाइल्डलाइफ़ अवॉर्ड में इस बार दो ऐसी तस्वीरों को अवार्ड मिला, जिनका विषय है हाथी. इनमें एक ऐसे हाथी की तस्वीर भी शामिल है जिसे शिकारियों ने दांत के लिए मार दिया.

'वियोलिया एन्वायर्नमेंट वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ दि इयर 2013' के विजेता रहे ग्रेग दु तॉय. उन्हें यह पुरस्कार उनके फ़ोटो 'एसेंस ऑफ़ एलिफ़ेंट्स' पर मिला.
इमेज कैप्शन, 'वियोलिया एन्वायर्नमेंट वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ दि इयर 2013' के विजेता रहे ग्रेग दु तॉय. उन्हें यह पुरस्कार उनके फ़ोटो 'एसेंस ऑफ़ एलिफ़ेंट्स' पर मिला.
भारत के 14 वर्षीय उदयन राव पवार जूनियर विजेता रहे. उन्हें यह पुरस्कार घड़ियाल कॉलोनी पर उनके चित्रों के लिए दिया गया.
इमेज कैप्शन, भारत के 14 वर्षीय उदयन राव पवार जूनियर विजेता रहे. उन्हें यह पुरस्कार घड़ियाल कॉलोनी पर उनके चित्रों के लिए दिया गया.
डायना रेबमैन ने रवांडा के वोल्केनो नेशनल पार्क में पहाड़ी गोरिल्लों के जुड़वां बच्चों की यह तस्वीर खींची. उन्हें तस्वीर खींचने के लिए सिर्फ़ एक घंटा दिया गया था.
इमेज कैप्शन, डायना रेबमैन ने रवांडा के वोल्केनो नेशनल पार्क में पहाड़ी गोरिल्लों के जुड़वां बच्चों की यह तस्वीर खींची. उन्हें तस्वीर खींचने के लिए सिर्फ़ एक घंटा दिया गया था.
जापान के तोशीजी फ़ुकुदा रूस के पूर्वी इलाक़े में 20 साल से ज़्यादा वक़्त से फ़ोटोग्राफ़ी कर रहे हैं. जब उन्हें पता चला कि लाज़ोवस्की नेचर रिज़र्व के पास एक टाइगर है तो वह उसे कैमरे में क़ैद करने निकल पड़े. इस तस्वीर को जेराल्ड ड्यूरेल अवॉर्ड दिया गया.
इमेज कैप्शन, जापान के तोशीजी फ़ुकुदा रूस के पूर्वी इलाक़े में 20 साल से ज़्यादा वक़्त से फ़ोटोग्राफ़ी कर रहे हैं. जब उन्हें पता चला कि लाज़ोवस्की नेचर रिज़र्व के पास एक टाइगर है तो वह उसे कैमरे में क़ैद करने निकल पड़े. इस तस्वीर को जेराल्ड ड्यूरेल अवॉर्ड दिया गया.
इसाक प्रिटोरियस बिहेवियर बर्ड्स की श्रेणी में पुरस्कृत फ़ोटोग्राफ़र हैं. उन्होंने सेशेल्स आयलैंड पर इस चिड़िया को अपने कैमरे में तब उतारा जब वह एक मकड़ी के जाले में फंसी थी.
इमेज कैप्शन, इसाक प्रिटोरियस बिहेवियर बर्ड्स की श्रेणी में पुरस्कृत फ़ोटोग्राफ़र हैं. उन्होंने सेशेल्स आयलैंड पर इस चिड़िया को अपने कैमरे में तब उतारा जब वह एक मकड़ी के जाले में फंसी थी.
मैक्सिको के अलेजांद्रो प्रिएतो की इस तस्वीर के लिए प्रशंसा की गई जिन्होंने एक मगरमच्छ को कछुआ खाते कैमरे में क़ैद किया था. तस्वीर कोस्टारिका के पैसिफ़िक कोस्ट पर मौजूद कॉरकोवाडो नेशनल पार्क में खींची गई थी.
इमेज कैप्शन, मैक्सिको के अलेजांद्रो प्रिएतो की इस तस्वीर के लिए प्रशंसा की गई जिन्होंने एक मगरमच्छ को कछुआ खाते कैमरे में क़ैद किया था. तस्वीर कोस्टारिका के पैसिफ़िक कोस्ट पर मौजूद कॉरकोवाडो नेशनल पार्क में खींची गई थी.
कालाहारी नेशनल पार्क में आयलैंड के फ़ोटोग्राफ़र पीटर डिलाने की नज़र ऐसे गिद्धों पर पड़ी जो गोश्त पर टूट पड़े थे. उन्होंने तुरंत इन गिद्धों और उनके कारनामे को कैमरे में उतार लिया.
इमेज कैप्शन, कालाहारी नेशनल पार्क में आयलैंड के फ़ोटोग्राफ़र पीटर डिलाने की नज़र ऐसे गिद्धों पर पड़ी जो गोश्त पर टूट पड़े थे. उन्होंने तुरंत इन गिद्धों और उनके कारनामे को कैमरे में उतार लिया.
स्तनपायियों के व्यवहार की श्रेणी में फ़ोटोग्राफ़र एंड्र्यू वाम्सले रनर अप रहे. यह बेहद दुर्लभ स्तनपायी सुलावेसी और आसपास के द्वीपों पर मिलते हैं.
इमेज कैप्शन, स्तनपायियों के व्यवहार की श्रेणी में फ़ोटोग्राफ़र एंड्र्यू वाम्सले रनर अप रहे. यह बेहद दुर्लभ स्तनपायी सुलावेसी और आसपास के द्वीपों पर मिलते हैं.
फ़ोटोग्राफ़र क्रिस आइडले ने ग्रैंड केन्यन के दक्षिणी इलाक़े में इस काले कौए की तस्वीर खींची. (अगली तस्वीर आपको विचलित कर सकती है)
इमेज कैप्शन, फ़ोटोग्राफ़र क्रिस आइडले ने ग्रैंड केन्यन के दक्षिणी इलाक़े में इस काले कौए की तस्वीर खींची. (अगली तस्वीर आपको विचलित कर सकती है)