शाहरुख़ के ठुमके, रानी की दुर्गा पूजा

बॉलीवुड में क्या हुआ इस हफ़्ते ख़ास. देखिए तस्वीरें.

ऋतिक रोशन
इमेज कैप्शन, एक दुर्गा पंडाल में पहुंचे ऋतिक रोशन अपने आपको रोक ना पाए और वहां मौजूद कलाकारों के साथ जमकर डांस किया.
ऋतिक रोशन
इमेज कैप्शन, ऋतिक रोशन की फ़िल्म 'क्रिश-3', दीवाली पर रिलीज़ होने वाली है. और ऋतिक फ़िल्म के प्रचार का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं. वो सार्वजनिक समारोहों में अक्सर ही दिखते हैं.
रानी मुखर्जी
इमेज कैप्शन, दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान एक पंडाल में पहुँची बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी. दुर्गा पूजा के दौरान कई बॉलीवुड सितारों को पूजा पंडालों में देखा गया.
जब से फ़िल्म 'आशिक़ी-2' हिट हुई है, श्रद्धा कपूर का सितारा बुलंदी पर है. उन्हें कई बड़े बैनर की फ़िल्में मिल चुकी हैं और सार्वजनिक समारोहों में उन्हें तमाम न्यौते मिलते रहते हैं. वो नज़र आईं मुंबई में एक स्टोर खुलने के मौक़े पर.
इमेज कैप्शन, जब से फ़िल्म 'आशिक़ी-2' हिट हुई है, श्रद्धा कपूर का सितारा बुलंदी पर है. उन्हें कई बड़े बैनर की फ़िल्में मिल चुकी हैं और सार्वजनिक समारोहों में उन्हें तमाम न्यौते मिलते रहते हैं. वो नज़र आईं मुंबई में एक स्टोर खुलने के मौक़े पर.
फ़रहान अख़्तर
इमेज कैप्शन, अपने प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट का विस्तार करने के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में निर्माता-निर्देशक और अभिनेता फ़रहान अख़्तर. फ़रहान अब एनिमेशन फ़िल्में बनाना चाहते हैं.
टीम 'फ़ुकरे'
इमेज कैप्शन, एक्सेल एंटरटेनमेंट के इसी कार्यक्रम में नज़र आई इसी साल रिलीज़ हुई फ़िल्म 'फ़ुकरे' की टीम. फ़िल्म, बॉक्स ऑफ़िस पर बहुत ज़्यादा कामयाब भले ही ना हुई हो लेकिन फ़िल्म को समीक्षकों ने काफ़ी सराहा.
 जैक़्लीन फ़र्नाडिंस
इमेज कैप्शन, शाहरुख़ ख़ान के शो 'टेम्पटेशन रीलोडेड' का आयोजन सिडनी में हुआ. इसी शो में डांस करतीं अभिनेत्री जैक़्लीन फ़र्नाडिंस.
शाहरुख़ ख़ान
इमेज कैप्शन, शाहरुख़ ख़ान का ये शो ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में हुआ. उनकी टीम में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की.