नाइजीरिया के राजा और रजवाड़े

नाइजीरिया के फ़ोटोग्राफ़र ओसोदी की खींची गईं तस्वीरों की लंदन में प्रदर्शनी चल रही है. उनके क़ैमरे में क़ैद तस्वीरें बताती हैं कि नाइजीरिया का इतिहास विविधता से भरा रहा है, जिसे हिंसा के दौर में भुला दिया गया है.

उघेली के शासक ओहारिसी तृतीय
इमेज कैप्शन, फ़ोटोग्राफ़र जॉर्ज ओसोडी के कैमरे में क़ैद हुईं नाइजीरिया के रजवाड़ों की कुछ तस्वीरें. ये तस्वीरें बताती हैं कि 1963 में संवैधानिक ताक़त छीन जाने के बावजूद उनकी शानो-शौकत में कमी नहीं आई है. लंदन में चल रही प्रदर्शनी में यह तस्वीर उघेली के शासक ओहारिसी तृतीय की है.
इसाबा साम्राज्य के शासक पेरे डोनोकोरोमो
इमेज कैप्शन, नाइजीरियाई फ़ोटोग्राफ़र ओसोडी को इन शासकों से ये तस्वीरें खींचने की इजाज़त मिली थी. इसाबा साम्राज्य के शासक पेरे 14वीं सदी में अस्तित्व में आए जिनसे पहले इजॉ नाम का संप्रदाय यहां रहता था.
ओबा जिमोह ओयेतुनजी ओलानीपेकुन लारूये द्वितीय
इमेज कैप्शन, पेशे से शिक्षक ओबा जिमोह ओयेतुनजी ओलानीपेकुन लारूये द्वितीय नाइजीरिया के दक्षिण पश्चिम में मौजूद ओसुन राज्य के साल 2010 में अताओजा बने. हालांकि शाही परिवार का दूसरा पक्ष उन्हें गद्दी का सही दावेदार नहीं मानता.
बेंजामिन इकेनचुकु कियाबोरेकूज़ी
इमेज कैप्शन, बेंजामिन इकेनचुकु कियाबोरेकूज़ी को 1980 में गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे कम उम्र के राजा के बतौर जगह मिली है. उन्होंने दो साल की उम्र में सिंहासन संभाला था. वह डेल्टा राज्य में अगबोर साम्राज्य के दीन कहे जाते हैं.
अल्हाजी अब्दुलमुमिनी कबीर उस्मान
इमेज कैप्शन, काटसिना के अमीर अल्हाजी अब्दुलमुमिनी कबीर उस्मान पांच साल पहले सिंहासन पर काबिज़ हुए. उन्हें पोलो पसंद है और वह नाइजीरिया की पोलो एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक हैं. शांतिदूत की तरह माने जाने वाले अमीर काटसीना के शाही महल गिदान कोरू में रहते हैं, जिसे साल 1348 में बनाया गया था.
अलाएलूवा ओबा ओकुनादे सिजूवाडे
इमेज कैप्शन, इफ़ के रहने वाले ऊनी का साम्राज्य मौजूदा ओसुन राज्य में है. अलाएलूवा ओबा ओकुनादे सिजूवाडे ने जब साल 1980 में सिंहासन संभाला तो वह कामयाब कारोबारी थे. उन्होंने वाहनों का आयात करके पैसा कमाया था.
ओबा इरेदियाउवा सोलोमन अकेनज़ुआ
इमेज कैप्शन, राजा के व्यक्तित्व से उसके प्राचीन रीति-रिवाज़ों, वास्तुकला और नाइजीरिया के अलग-अलग समुदायों के तौर-तरीक़ों का पता चलता है. यह बेनिन साम्राज्य के ओबा इरेदियाउवा सोलोमन अकेनज़ुआ की तस्वीर है.
कानो के अमीर अल्हाजी अदो बायेरो
इमेज कैप्शन, ओसोदी का दावा है कि उनकी प्रदर्शनी का मक़सद इस हिंसा के दौर में नाइजीरिया की महान संस्कृति को उसके व्यक्तित्वों के ज़रिए उजागर करना है. उनका कहना है कि विविधता को किसी संस्कृति की मज़बूती की तरह देखा जाना चाहिए न कि कमज़ोरी की तरह. इस तस्वीर में कानो के अमीर अल्हाजी अदो बायेरो बैठे हुए दिख रहे हैं जिन्होंने साल 1963 तक गद्दी संभाली थी. वह नाइजीरिया के कुछ सबसे अहम मुसलमान नेताओं में से एक हैं.
कानो के अमीर की कार
इमेज कैप्शन, द कस्टोडियंस ऑफ़ पीस एंड कल्चरल हैरिटेज नाम की येप्रदर्शनी लंदन में बरमॉन्डसे प्रोजेक्ट के तहत तीन नवंबर तक चलेगी.