सिर्फ़ लंबी टांग वालों का खेल नहीं बास्केटबॉल

आमतौर पर माना जाता है कि पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी लंबे होते हैं और उछलकर बास्केट बनाते हैं, लेकिन म्यांमार में हुई बास्केटबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ी इस छवि से एकदम जुदा थे.

पैरा गेम्स, बास्केटबॉल
इमेज कैप्शन, बर्मा के शहर रंगून में 25वें राष्ट्रीय पैरा गेम्स शुरू हुए हैं. रविवार को रंगून के बाहरी इलाक़ों में बास्केटबॉल के मैच शुरू हुए.
गेम्स, बास्केटबॉल
इमेज कैप्शन, इस मैच में भी किसी दूसरे मैच जैसा ही रोमांच था, संघर्ष करते खिलाड़ी थे और बास्केट पर बास्केट हो रही थीं.
गेम्स, बास्केटबॉल
इमेज कैप्शन, बर्मा के राष्ट्रीय विकलांगता सर्वे के अनुसार देश में 12 लाख विकलांग हैं.
गेम्स, बास्केटबॉल
इमेज कैप्शन, रविवार को शुरू हुए इन खेलों में 400 विकलांग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
गेम्स, बास्केटबॉल
इमेज कैप्शन, गिरना और उठना हर खेल का अहम हिस्सा है और ये खिलाड़ी भी इससे बच नहीं सकते.
गेम्स, बास्केटबॉल
इमेज कैप्शन, बास्केटबॉल के अलावा इन खेलों में 11 और खेलों में विकलांग खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे.