तूफ़ान के बाद थमी जिंदगी, लोग बने एक दूसरे का सहारा

शनिवार की रात ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के लिए स्याह रात थी. सुबह की रोशनी भी बीती रात के भयानक तूफ़ानी मंज़र को बयां कर रही है.

समुद्री तूफ़ान पायलिन ने शनिवार शाम ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाक़ों में अपने तेवर दिखाए. दिन में अंदाज़ा लगा कि ख़तरा कितना बड़ा था.
इमेज कैप्शन, समुद्री तूफ़ान पायलिन ने शनिवार शाम ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाक़ों में अपने तेवर दिखाए. दिन में अंदाज़ा लगा कि ख़तरा कितना बड़ा था.
उड़ीसा में तूफ़ान के बाद से कई जगह तबाही मची है. पूजा के एक पंडाल के बाहर इलाक़े की सफ़ाई करते लोग.
इमेज कैप्शन, उड़ीसा में तूफ़ान के बाद से कई जगह तबाही मची है. पूजा के एक पंडाल के बाहर इलाक़े की सफ़ाई करते लोग.
ओडिशा में कई जगह पानी भर गया है और लोग अपने घरों को लौटने की कोशिश कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, ओडिशा में कई जगह पानी भर गया है और लोग अपने घरों को लौटने की कोशिश कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक लाखों लोगों को अस्थाई शिविरों में रखा गया है
इमेज कैप्शन, जानकारी के मुताबिक लाखों लोगों को अस्थाई शिविरों में रखा गया है
तूफ़ान पायलिन
इमेज कैप्शन, समुद्र में फँसे कई लोगों को बचा लिया गया है.
तूफ़ान पायलिन
इमेज कैप्शन, ओडिशा के बेरहामपुर में दुकानें बंद हैं और कई जगहों पर होर्डिंग गिरे हुए नज़र आ रहे हैं.
पायलिन तूफ़ान
इमेज कैप्शन, रविवार सुबह होते-होते पायलिन तूफ़ान शांत पड़ गया तब लोग घर से बाहर निकले लेकिन अब भी ख़तरा बना हुआ है.
गंजाम राहत शिविर
इमेज कैप्शन, तटीय क्षेत्र के गांवों में बसे लोगों को पहले ही तूफ़ान से बचाने के लिए राहत शिविरों में भेज दिया गया था. ओडिशा के गंजाम ज़िले के एक ऐसे ही शिविर में भोजन करते लोग.
तूफ़ान पायलिन
इमेज कैप्शन, लोगों ने शनिवार की रात बड़ी मुश्किल से काटी. ओडिशा में अब भी बारिश हो रही है और हवा चल रही है लेकिन इसकी रफ़्तार अब धीमी पड़ चुकी है.
तूफ़ान पायलिन
इमेज कैप्शन, इस तूफ़ान की तीव्रता इतनी ज़्यादा थी कि तट से दूर के इलाके के घरों के शीशे और छतों को भी नुक़सान पहुंचा.
तूफ़ान पायलिन
इमेज कैप्शन, तूफ़ान की चेतावनी आने से पहले और तूफ़ान के बाद भी राहत बचाव टीम ने काफी सक्रियता दिखाई.
तूफ़ान पायलिन
इमेज कैप्शन, तूफ़ान के बाद की सुबह में खौफ़नाक शांति महसूस की जा सकती थी. ओडिशा के बेरहामपुर शहर की एक सड़क पर निकले लोग.
तूफ़ान पायलिन
इमेज कैप्शन, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तूफ़ान से प्रभावित इलाक़ों में काफी तादाद में पेड़ गिरे.
शनिवार को विशाखापत्तनम में बंगाल की खाड़ी के तट पर ऊंची लहरे देखते लोग.
इमेज कैप्शन, शनिवार को विशाखापत्तनम में बंगाल की खाड़ी के तट पर ऊंची लहरे देखते लोग.
तूफ़ान पायलिन
इमेज कैप्शन, भुवनेश्वर में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को भी वहां के राहत शिविर में रखा गया है.
तूफ़ान पायलिन
इमेज कैप्शन, पुरी की एक पानी भरी सड़क पर एक महिला पुलिसकर्मी जाती हुई. शनिवार को ओडिशा के तटीय इलाके में तूफ़ान आने के बाद से ही भारी बारिश हो रही है.
तूफ़ान पायलिन
इमेज कैप्शन, शनिवार को तूफ़ान की आशंका की वजह से कई विमानें रद्द कर दी गईं. भुवनेश्वर के बीजू पटनायक एयरपोर्ट पर यात्री
तूफ़ान पायलिन
इमेज कैप्शन, तूफ़ान और भारी बारिश के बावजूद जगन्नाथ पुरी में यात्री आ रहे हैं.
तूफ़ान पायलिन
इमेज कैप्शन, भुवनेश्वर में तूफ़ान की वजह से गिरे एक 440 वॉल्ट के बिजली के खंबे को हटाते हुए बिजली कर्मचारी
तूफ़ान पायलिन
इमेज कैप्शन, राहत शिविर में खाना पाने के लिए कतार में लगे लोग
भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन
इमेज कैप्शन, भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतज़ार में बैठे कई यात्री. तूफ़ान की वजह से कई ट्रेन रद्द हो गई.