तस्वीरों में पायलिन का कहर

पायलिन तूफ़ान से भारत का पूर्वी तट बुरी तरह प्रभावित हुआ है. तस्वीरों में देखिए इस ज़बरदस्त तूफ़ान से प्रभावित इलाकों के हालात.

पायलिन तूफ़ान
इमेज कैप्शन, पायलिन तूफ़ान से बचने के लिए ओडीशा और आंध्र प्रदेश के कई तटीय इलाकों में लोग जगह ढूंढ रहे हैं.
पायलिन तूफ़ान
इमेज कैप्शन, तूफ़ान से बचने के लिए कम से कम पांच लाख लोगों को घर छोड़ना पड़ा है.
पायलिन तूफ़ान
इमेज कैप्शन, ओडीशा के गंजम ज़िले के गोखोरकुडा में गांव वालों ने चक्रवात से बचने के लिए बनाए गए शिविरों में शरण ली है. माना जा रहा है कि ये चक्रवात इस इलाके में बीते 14 साल में सबसे बड़ा चक्रवात है.
पाइलिन तूफ़ान
इमेज कैप्शन, चक्रवात से नावों को भी बह जाने का ख़तरा होता है. आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के दोंकुरू में नाव बांधते मछुआरे.
पायलिन तूफ़ान
इमेज कैप्शन, जैसे-जैसे तूफ़ान आगे बढ़ा, ओडीशा के गोपालपुर में समुद्र की लहरें और ऊंची होती चली गईं.
पाइलिन तूफ़ान
इमेज कैप्शन, तेज़ हवाओं के बीच भी कुछ लोग अपना काम कर रहे हैं. ओडीशा के बेरहामपुर में एक रिक्शा वाला भारी बारिश के बावजूद काम पर जाते हुए.
पाइलिन तूफ़ान
इमेज कैप्शन, ट्रकों में भरकर लोगों को राहत शिविरों तक ले जाया जा रहा है. सेना को राहत और बचाव के लिए सतर्क रहने को कहा गया है. ख़ाने के पैकेट तैयार किए गए हैं ताकि तूफ़ान प्रभावित इलाकों में गिराए जा सकें.