नए-पुराने अंदाज़ में दुल्हन का जोड़ा, दूल्हे का सेहरा

लाहौर में हुए ब्राइडल वीक में दुल्हा और दुल्हन के बेहद ख़ूबसूरत लिबास देखने को मिले.

लाहौर ब्राइडल वीक
इमेज कैप्शन, पिछले दिनों लाहौर में ब्राइडल वीक का आयोजन हुआ. ये फैशन शो पाकिस्तान फैशन डिज़ाइन काउंसिल, पीएफ़डीसी, ने आयोजित करवाया था.
लाहौर ब्राइडल वीक
इमेज कैप्शन, इस फैशन शो में पाकिस्तान के नामी-गिरामी डिज़ाइनरों ने हिस्सा लिया.
लाहौर ब्राइडल वीक
इमेज कैप्शन, डिज़ाइनर ज़ारा शाहजहाँ की पोशाक में एक मॉडल.
लाहौर ब्राइडल वीक
इमेज कैप्शन, इस शो में डिज़ाइनर पारंपरिक से लेकर फ्यूज़न वियर तक हर तरह की पोशाकें पेश करते हैं.
लाहौर ब्राइडल वीक
इमेज कैप्शन, पीएफ़डीसी ब्राइडल वीक आने वाले ब्राइडल ट्रेंड और शादी-ब्याह के लिए खरीदारी का एक बेहतरीन मंच है.
लाहौर ब्राइडल वीक
इमेज कैप्शन, पारंपरिक वेशभूषा में ये मॉ़डल नोमी अंसारी की डिज़ाइन की गई पोशाक में मॉडलिंग कर रही है.
लाहौर ब्राइडल वीक
इमेज कैप्शन, ब्राइडल वीक की प्रायोजक पीएफ़डीसी के अलावा एक विदेशी प्रसाधन बनाने वाली कंपनी भी थी.
लाहौर ब्राइडल वीक
इमेज कैप्शन, फैशन शो में आने वाले शादी के सीज़न के लिए पोशाकों के साथ ही केशविन्यास और मेकअप के ट्रेंड्स पर भी फोकस था.
लाहौर ब्राइडल वीक
इमेज कैप्शन, ख़ूबसूरत लिबास और उससे भी ख़ूबसूरत अदा इस मॉडल की.