पायलिन: ख़तरा मंडरा रहा है...

चक्रवाती तूफ़ान पायलिन तेज़ी से आंध्र प्रदेश और ओडीशा के तटीय इलाक़ों की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 210 से 315 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से यह तटीय इलाक़ों तक पहुंचेगा.

चक्रवाती तूफ़ान पायलिन तेज़ी से आंध्र प्रदेश और ओडीशा के तटीय इलाक़ों की ओर आ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 210 से 220 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार ये यह तटीय इलाक़ों तक शनिवार शाम तक पहुंचेगा.
इमेज कैप्शन, चक्रवाती तूफ़ान पायलिन तेज़ी से आंध्र प्रदेश और ओडीशा के तटीय इलाक़ों की ओर आ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 210 से 220 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार ये यह तटीय इलाक़ों तक शनिवार शाम तक पहुंचेगा.
आंध्र और ओडीशा के तटीय इलाक़ों को ख़ाली करा लिया गया है. पुलिस कर्मी स्थानीय लोगों को समुद्र तट पर नहीं जाने दे रहे हैं.
इमेज कैप्शन, आंध्र और ओडीशा के तटीय इलाक़ों को ख़ाली करा लिया गया है. पुलिस कर्मी स्थानीय लोगों को समुद्र तट पर नहीं जाने दे रहे हैं.
समुद्री तूफान पायलिन
इमेज कैप्शन, भारी बारिश के बीच ओडीशा में लगभग चार लाख लोगों को तटीय इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.
सुरक्षाबल आंध्र प्रदेश के तटीय इलाक़ों से अब तक लगभग एक लाख लोगों को निकाला जा चुका है.
इमेज कैप्शन, सुरक्षाबल आंध्र प्रदेश के तटीय इलाक़ों से अब तक लगभग एक लाख लोगों को निकाला जा चुका है.
हज़ारों लोगों ने अस्थाई शिविरों में शरण ले रखी है. भुवनेश्वर से 200 किलोमीटर दूर गंजम के एक शिविर का हाल.
इमेज कैप्शन, हज़ारों लोगों ने अस्थाई शिविरों में शरण ले रखी है. भुवनेश्वर से 200 किलोमीटर दूर गंजम के एक शिविर का हाल.
समुद्री तूफान पायलिन
इमेज कैप्शन, मौसम विभाग के अनुसार ओडीशा में 25 सेंटीमीटर से ज़्यादा बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा तीन से साढ़े तीन मीटर उंची समुद्री लहरें उठ सकती हैं.
तटीय इलाक़ों में मछली मारने के काम को पूरी तरह रोक दिया गया है.
इमेज कैप्शन, तटीय इलाक़ों में मछली मारने के काम को पूरी तरह रोक दिया गया है.
समुद्री तूफान पायलिन
इमेज कैप्शन, उत्तरी आंध्र प्रदेश, ओडीशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाक़ों में मछुआरों को सख़्त चेतावनी दी गई है कि वे समुद्र की ओर न जाएं.
समुद्री तूफान पायलिन
इमेज कैप्शन, मछुआरे अपनी नाव को खींच कर सुरक्षित स्थान की ओर ले जाते हुए, लेकिन तबाही कहीं भी हो सकती है.