पायलिन तूफ़ान: आंध्र प्रदेश भी थरथराया

पायलिन तूफ़ान भले ही ओडीशा के तट से टकराया हो लेकिन असर आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों पर भी पड़ा है. ख़ास तौर पर श्रीकाकुलम. देखिए आंध्र प्रदेश के हालात को बयान करती कुछ तस्वीरें.

पायलिन तूफ़ान
इमेज कैप्शन, आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में राहत शिविर की ओर जाती बस की खिड़की से बाहर देखती एक लड़की. पायलिन तूफ़ान की वजह से तटीय आंध्र में भारी बारिश हुई है.
पायलिन तूफ़ान
इमेज कैप्शन, अपना सब कुछ किस्मत के हवाले कर श्रीकाकुलम में सुरक्षित स्थान की ओर जाता एक परिवार. पायलिन तूफ़ान की वजह से करीब पांच लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
पायलिन तूफ़ान
इमेज कैप्शन, आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में प्लास्टिक ओढ़ कर खुद को बारिश से बचाने की कोशिश करते एक बुज़र्ग.
पायलिन तूफ़ान
इमेज कैप्शन, अपनी भेड़ों के पास खड़ा एक चरवाहा. तूफ़ान के वक्त किसानों के सामने अक्सर अपने जानवरों को बचाना बड़ी चुनौती होती है.
पायलिन तूफ़ान
इमेज कैप्शन, मछुआरों की कोशिश होती है कि तूफ़ान के वक्त चलने वाली तेज़ हवाओं में उनकी नावें न बहें. इसलिए नावों को बांध दिया जाता है.
पायलिन तूफ़ान
इमेज कैप्शन, विशाखापट्टनम के तट से टकराती एक लहर. पायलिन से हुए नुकसान का अभी अंदाज़ा नहीं लगाया जा सका है.