दुर्गा पूजा के निराले नज़ारे

धूमधाम से मनाये जाने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव एक झलक.

नवरात्रि के नौ दिनों में आदिशक्ति माता दुर्गा के नौ रूपों का भी पूजन किया जाता है. माता के इन नौ रूपों को नवदुर्गा के नाम से भी जाना जाता है. दुर्गा पूजा 11 से 14 अक्टूबर तक चलगी.
इमेज कैप्शन, नवरात्रि के नौ दिनों में आदिशक्ति माता दुर्गा के नौ रूपों का भी पूजन किया जाता है. माता के इन नौ रूपों को नवदुर्गा के नाम से भी जाना जाता है. दुर्गा पूजा 11 से 14 अक्टूबर तक चलगी.
दुर्गा पूजा के लिए तैयार किये जाने वाले पंडालों की खूबसूरती देखते ही बनती है. इलाहाबाद में पूजा के लिए तैयार किये गये पंडाल का मनमोहक दृश्य.
इमेज कैप्शन, दुर्गा पूजा के लिए तैयार किये जाने वाले पंडालों की खूबसूरती देखते ही बनती है. इलाहाबाद में पूजा के लिए तैयार किये गये पंडाल का मनमोहक दृश्य.
कोलकाता में दुर्गा पूजा का विशेष महत्व है. दुर्गा पूजा के लिए पहली बार वृन्दावन से कोलकाता पहुँची विधवाओं का एक समूह.कोलकाता के पास स्थित बेलूर में माँ दुर्गा की पूजा के लिए नाव से जातीं विधवायें.
इमेज कैप्शन, कोलकाता में दुर्गा पूजा का विशेष महत्व है. दुर्गा पूजा के लिए पहली बार वृन्दावन से कोलकाता पहुँची विधवाओं का एक समूह.कोलकाता के पास स्थित बेलूर में माँ दुर्गा की पूजा के लिए नाव से जातीं विधवायें.
यह उत्सव बहुत से लोगों के लिए रोजगार का जरिया भी है. फूल बेचने के लिए अपनी दुकान को तैयार करता यह दुकानदार.
इमेज कैप्शन, यह उत्सव बहुत से लोगों के लिए रोजगार का जरिया भी है. फूल बेचने के लिए अपनी दुकान को तैयार करता यह दुकानदार.
गुवाहटी में माँ दुर्गा की मूर्ति को स्थापित करने के लिए पंडाल में ले जाते लोग.माँ दुर्गा को शक्ति का स्वरूप माना जाता हे.
इमेज कैप्शन, गुवाहटी में माँ दुर्गा की मूर्ति को स्थापित करने के लिए पंडाल में ले जाते लोग.माँ दुर्गा को शक्ति का स्वरूप माना जाता हे.
कोलकाता में दुर्गा पूजा करती विधवा महिलायें. बंगाल में इस उत्सव को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. वृन्दावन की इन विधवाओं ने देश भर में कई जगह दुर्गा पूजा की शरुआत की है.
इमेज कैप्शन, कोलकाता में दुर्गा पूजा करती विधवा महिलायें. बंगाल में इस उत्सव को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. वृन्दावन की इन विधवाओं ने देश भर में कई जगह दुर्गा पूजा की शरुआत की है.
पूरे देश में साल धूमधाम से मनाया जाने वाला यह पर्व इस साल भी अपने चर्मोत्कर्ष पर है. इस अवसर पर सुसज्जित पंडालों में देवी दुर्गा की प्रतिमाएं सजाई गई हैं और उनकी पूजा-अर्चना की जा रही है.
इमेज कैप्शन, पूरे देश में साल धूमधाम से मनाया जाने वाला यह पर्व इस साल भी अपने चर्मोत्कर्ष पर है. इस अवसर पर सुसज्जित पंडालों में देवी दुर्गा की प्रतिमाएं सजाई गई हैं और उनकी पूजा-अर्चना की जा रही है.
भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे उपमहाद्वीप में लोग अपने रीति रिवाज के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं.बंग्लादेश की राजधानी ढाका की एक दुकान में माँ की मूर्ति तैयार करता एक दुकानदार.
इमेज कैप्शन, भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे उपमहाद्वीप में लोग अपने रीति रिवाज के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं.बंग्लादेश की राजधानी ढाका की एक दुकान में माँ की मूर्ति तैयार करता एक दुकानदार.
शक्ति की देवी माँ दुर्गा को अनेक नामों से पुकारा जाता है. उनका एक आकृति को अन्तिम रूप देता एक कलाकार.इस त्योहार को लेकर हर जगह एक अलग छटा देखने को मिल रही है.
इमेज कैप्शन, शक्ति की देवी माँ दुर्गा को अनेक नामों से पुकारा जाता है. उनका एक आकृति को अन्तिम रूप देता एक कलाकार.इस त्योहार को लेकर हर जगह एक अलग छटा देखने को मिल रही है.