रेगिस्तान में इसराइल की नौजवान टुकड़ी का मार्च

इस्राइल के रेगिस्तान इलाके में सेना की कैराकेल बटालियन का ग्रेजुएशन मार्च हुआ. पैदल सेना के इस अंग की ख़ास बात यह है कि इसमें महिला-पुरुष दोनों सिपाही होते हैं.

इसराइल कैराकेल बटालियन
इमेज कैप्शन, इसराइल की 33वीं कैराकेल बटालियन के युवा सैनिक दक्षिणी इसराइली के नेगेव मरुस्थल के उत्तरी इलाके में सैनिक ग्रेजुएशन मार्च के दौरान.
इसराइल कैराकेल बटालियन
इमेज कैप्शन, कैराकेल यूनिट सेना की पैदल सेना का हिस्सा है और इसमें पुरुष और महिला दोनों ही सैनिक होते हैं.
इसराइल कैराकेल बटालियन
इमेज कैप्शन, कैराकेल यूनिट मुख्यतः इस्राइल की दक्षिणी मरुस्थली सीमा पर तैनाात होती है.
इसराइल कैराकेल बटालियन
इमेज कैप्शन, महिला-पुरुष रंगरूटों को रेगिस्तानी इलाके में महीनों तक कड़ा प्रशिक्षण दिया जाता है.
इसराइल कैराकेल बटालियन
इमेज कैप्शन, सेना में नियुक्ति से पहले इस टुकड़ी को एक पहाड़ी पर कब्ज़ा करना होता है. जो दिन भर चलने वाला एक कठिन ऑपरेशन होता है.
इसराइल कैराकेल बटालियन
इमेज कैप्शन, इनकी परीक्षा यह एक सामान्य गश्त से शुरू होती है और जल्द ही एक मुठभेड़ में बदल जाती है.
इसराइल कैराकेल बटालियन
इमेज कैप्शन, इस मुठभेड़ में हल्के हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है. इस परीक्षण में पास होने के बाद ये रंगरूट सेना में शामिल हो जाते हैं.